Sanjay Raut News: वक्फ बिल दोनों सदनों से पारित हो चुका है, सरकारी इसे एक तरफ अपनी बड़ी सफलता मान रही है तो वहीं विपक्ष इसे मुस्लिम अधिकारों के खिलाफ बता रहा है। वैसे अभी वक्फ संशोधन बिल को लेकर इंडिया गठबंधन में एकता देखने को नहीं मिल रही है। डीएमके और कांग्रेस की तरफ से तो इस विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, लेकिन उद्धव खुद के नेता संजय राउत ने दो टूक कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट नहीं जाने वाले हैं।
संजय राउत वक्फ पर क्या बोले?
मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट नहीं जाने वाले हैं। हमने हमारा काम पूरा कर दिया है, जो कहना था, जो बोलना था, वो सब दोनों ही संसद में हम कर चुके हैं, यह फाइल हमारे लिए अब बंद है।
अपनी बात को आगे बढ़ते हुए संजय राउत ने कहा कि जो भी शख्स इस बिल को हिंदुत्व से जोड़ने की कोशिश कर रहा है, उससे बड़ा मूर्ख कोई और नहीं। असल में सरकार चाहती है कि इस बिल के जरिए उद्योगपतियों के लिए बोर्ड की संपत्ति पर कब्जा करना और आसान हो जाए।
संसद में क्या बोले थे राउत?
संजय राउत ने इसी कड़ी में संसद में भी भाषण दिया था। तब तो उनकी तरफ से जिन्ना तक का जिक्र किया गया था, उन्होंने सरकार पर आरोप लगा दिया था कि वो हिंदू पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रही है। संजय राउत ने कहा था कि मैंने सभी का भाषण सुना, गृह मंत्री जी का भाषण सुना, कानून मंत्री का भाषण सुना, जितनी चिंता शायद बैरिस्टर जिन्ना ने नहीं की थी, उससे ज्यादा चिंता तो आप लोग कल से कर रहे हो। एक बार तो मुझे भी लगा कि कहीं बैरिस्टर जिन्ना की कब्र से आत्मा उठकर आपके शरीर में घुस गया। हमे तो पहले लगता था कि हम सभी मिलकर हिंदू राष्ट्र बना रहे हैं, लेकिन अब लग रहा है कि आप तो हिंदू पाकिस्तान बना रहे हैं।
वैसे वक्फ से पहले भी इस देश में जमीनों का मालिकाना हक तय होता था। अगर इतिहास के उन पुराने पन्नों को टटोलना है तो जनसत्ता की इस विशेष खबर का रुख करें