Maharashtra Election Results:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे और सरकार बनाने को लेकर महायुति से लेकर महाविकास अघाड़ी तक अपने-अपने दावे कर रही हैं। इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने MVA की प्लानिंग बता दी है। उन्होंने दावा किया है कि राज्य में उनकी ही पार्टी की सरकार बनने वाली है। संजय राउत ने कहा कि उनके विधायकों पर महायुति की नजर होगी इसलिए सभी विधायक होटलों में रखे जाएंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आने वाले नतीजों से पहले राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन 160 से 165 सीटें जीतने वाला है। उन्होंने कहा कि उनके जीतने वाले विधायकों पर NDA गठबंधन के लोग दबाव बना सकते हैं।

पढ़ें आज की बड़ी खबरें

संजय राउत ने विधायकों को होटल में रखने की कही बात

शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा कि कल नतीजे आएंगे। हमें यकीन है कि हमें बहुमत मिलने वाला है। हमारे 160-165 विधायक चुने जाएंगे। संजय राउत ने कहा कि ‘खोखा वाले’ उन पर दबाव बनाएंगे, इसलिए हमने विधायकों के लिए एक होटल में एक साथ रहने की व्यवस्था की है।

MVA के सहयोगी अबु आजमी का चुनाव जीतना मुश्किल…

MVA के सीएम को लेकर बोले संजय राउत

नतीजों के बाद अगर विपक्षी गठबंधन को बहुमत मिलता है तो उस स्थिति में सीएम पद पर दावेदारी को लेकर भी एमवीए में टकराव हो सकता है। वहीं इसको लेकर संजय राउत का कहना है कि सीएम का चेहरा चुनने में शरद पवार, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की भूमिका होगी।

Maharashtra Assembly Election 2024 Exit Poll Results

हालांकि, संजय राउत पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि राज्य में एमवीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि अभी सीएम चुनने को लेकर कोई फॉर्म्यूला तय नहीं है।

Maharashtra Exit Polls कर रहे Mahayuti की जीत की भविष्यवाणी

भले ही संजय राउत यह दावे कर रहे हों कि राज्य में 23 नवंबर को आने वाले नतीजों में उन्हें बहुमत मिलने वाला है लेकिन एग्जिट पोल्स उनके दावों से अलग हैं। 20 नवंबर को वोटिंग के तुरंत बाद आए सर्वे एजेंसी के ज्यादातर एग्जिट पोल्स में महायुति की सरकार बनने अनुमान लगाया जा रहा है। अब यह देखना होगा कि एग्जिट पोल्स चुनाव नतीजों में सही साबित होते हैं या नहीं।