Sanjay Raut Health Update: शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के करीबी संजय राउत की तबीयत बिगड़ गई है। इसके चलते उन्होंने कहा है कि वे अगले दो महीने तक सार्वजनिक कार्यक्रमों और समारोहों से दूर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर्स ने उन्हें दो महीने तक आराम करने की सलाह दी है।
दरअसल, संजय राउत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को मराठी में लिखे एक पत्र में कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए बाहरी गतिविधियों और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी है। इसको लेकर राउत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मेरी सेहत गंभीर रूप से खराब हो गई है और मेरा इलाज चल रहा है। चिकित्सकीय सलाह पर मैं फिलहाल सार्वजनिक समारोहों में शामिल नहीं हो सकता।
‘नए साल के आसपास फिर मिलूंगा’
संजय राउत ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि मैं ठीक हो जाऊंगा और नए साल के आसपास आप सभी से फिर मिलूंगा। 63 साल के संजय राउत पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेहद ही करीबी माने जाते हैं। उन्हें हाल ही में अत्यधिक तनाव के कारण बेचैनी का अनुभव हुआ जबकि डॉक्टरों ने उन्हें एंजियोग्राफी के बाद आराम करने की सलाह दी थी।
यह भी पढ़ें- दुलारचंद यादव हत्याकांड: जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह समेत 5 पर एफआईआर दर्ज, ‘पोते’ ने कहा- राजद का कर रहे थे प्रचार
समर्थकों में दिखी निराशा
बता दें कि संजय राउत शिवसेना यूबीटी के मुख्य प्रवक्ता हैं और लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में पार्टी के संसदीय दल के प्रमुख भी हैं। संजय राउत द्वारा संदेश जारी करने के बाद शिवसेना (यूबीटी) के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसको लेकर कई लोगों ने कहा कि संजय राउत की आवाज़ पार्टी के दैनिक राजनीतिक संवाद का केंद्रबिंदु है और उनकी अनुपस्थिति को बहुत महसूस किया जाएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि दिल्ली में उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस अक्सर राजनीति का विमर्श तय करती है। उनकी अस्थायी अनुपस्थिति ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आने वाले हफ़्तों में पार्टी की संचार रणनीति की कमान कौन संभालेगा।
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: वोट मांगने पहुंचे नेताओं को करना पड़ रहा विरोध का सामना

