महाराष्ट्र में सियासी घमासान मचा हुआ है और सरकार खतरे में है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र में सरकार अल्पमत में है, जबकि शिवसेना नेता कह रहे हैं कि फ्लोर टेस्ट हो जाए, हम सरकार में बने रहेंगे। इसी मुद्दे को लेकर समाचार चैनल न्यूज़ 24 पर डिबेट चल रही थी, जिसमें राजनीतिक विश्लेषक संगीत रागी और पूर्व पत्रकार आशुतोष भी मौजूद थे। बहस के दौरान संगीत रागी ने आशुतोष को शिवसेना का असली प्रवक्ता तक कह दिया।

बहस के दौरान संगीत रागी ने कहा कि संजय राउत ने बोला है कि शिवसेना के गद्दारों से निपटने का यही तरीका है। संगीत रागी, संजय राउत के हिंसा के संकेत वाले बयान की ओर इशारा कर रहे थे। जैसे ही संगीत रागी ने यह बात कही पूर्व पत्रकार आशुतोष बीच में ही बोल पड़े कि महाराष्ट्र में बाला साहेब ने विधायकों को मारने की बात की थी और तब बीजेपी और शिवसेना एक साथ थे और बीजेपी, शिवसेना के साथ खड़ी थी।

आशुतोष के जवाब पर संगीत रागी ने कहा कि मैंने अपने एक मित्र को जो डिबेट में भी मौजूद है, उन्हें बीजेपी दफ्तर के बाहर हिंसा करते हुए भी देखा है। संगीत रागी का इशारा आशुतोष की तरफ था और तब आशुतोष आम आदमी पार्टी में थे और किसी प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे। संगीत रागी के बयान पर आशुतोष ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है और मुझे कोर्ट ने बाइज्जत बरी किया है।

आशुतोष ने कहा कि मेरे मित्र एक नेशनल टीवी पर बैठकर झूठ फैला रहे हैं। मुझे कोर्ट ने बरी किया है और आप जाकर गूगल पर सर्च भी कर सकते हैं। आशुतोष ने संगीत रागी को कहा कि आप कोर्ट का कंटेम्प्ट कर रहे हैं, कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं।

आशुतोष के जवाब पर संगीत रागी ने कहा कि चलिए मैंने एक बार कुछ बोल दिया लेकिन आप बताइए कि क्या मैं अरविंद केजरीवाल से ज्यादा झूठ बोलता हूं? क्योंकि आप उनके साथ रह चुके हैं। इसके जवाब में आशुतोष ने कहा चलिए, आपने माना कि आपने झूठ बोला है।