संदेशखाली को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। सोमवार को NCW चीफ रेखा शर्मा ने संदेशखाली का दौरा किया। पीड़ित महिलाओं से बातचीत में रेखा शर्मा ने कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर महिलाओं के तौर पर वहां जाना चाहिए, तभी उन्हें लोगों का दर्द समझ आएगा।

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि राष्ट्रपति शासन होना चाहिए यहां पर नहीं तो महिलाएं यहां असुरक्षित हैं। सीएम को महिला के तौर पर वहां जाना चाहिए और मामले को देखना चाहिए, तभी उन्हें कुछ दिखाई देगा। अगर वो वहां मुख्यमंत्री के तौर पर जाएंगी और अपना शासन बचाना चाहेंगी तो उन्हें कुछ नहीं नजर नहीं आएगा।पुलिस ने अब तक शाहजहां शेख के नाम पर कोई FIR दर्ज नहीं की है।

NCW चीफ ने क्या कहा? जानिए बड़ी बातें

  1. रेखा शर्मा ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा, “इलाके की महिलाओं से बात करने के बाद, मुझे पता चला कि संदेशखाली में स्थिति भयानक है। कई महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई। उनमें से एक ने कहा कि यहां टीएमसी पार्टी कार्यालय के अंदर उसके साथ बलात्कार किया गया था। हम अपनी रिपोर्ट में इसका भी उल्लेख करेंगे।”
  2. BJP के प्रभाव में काम करने के TMC के आरोपों से जुड़े सवाल पर रेखा शर्मा ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “उन्हें जो कहना है उन्हें कहने दीजिए, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती।”रेखा शर्मा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार महिलाओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, ताकि सच बाहर न आ सके।
  3. रेखा शर्मा ने कहा, “प्रशासन और पुलिस न तो महिलाओं की शिकायतें सुन रहे हैं और न ही कुछ कर रहे हैं। सिर्फ एक महिला ने आगे आकर DM के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है। हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आगे आएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने अधिकारियों को केंद्रीय एजेंसियों की टीमों से मिलने की इजाजत नहीं दी, क्योंकि वह सच को छिपाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन सच सामने आकर रहेगा।”

TMC नेता शाहजहां शेख पर क्या आरोप?

संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने TMC के शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन कब्जाने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। राशन घोटाले के सिलसिले में पांच जनवरी को शाहजहां शेख के परिसर पर छापेमारी के लिए गई ED टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से वह फरार है।