Sanatana Dharma Row: सनातन धर्म को लेकर स्टालिन के बेटे उदयनिधि द्वारा दिए गए बयान पर विवाद अभी थमा नहीं था कि अब डीएमके के एक अन्य नेता ए राजा ने आग में घी डालने का काम किया है। ए राजा (A Raja) ने बुधवार को चेन्नई में एक नए विवाद को जन्म देते हुए सनातन धर्म की तुलना HIV और कुष्ठ रोग से कर दी।

ए राजा बुधवार को द्रविड़ कज़गम द्वारा चेन्नई में विश्वकर्मा योजना के विरोध में आयोजित की गई एक बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जब उदयनिधि ने सनातन धर्म को मलेरिया, डेंगू और कोरोना की तरह खत्म करने की बात कही, तब वो नम्र थे।

उन्होंने आगे कहा कि मलेरिया और डेंगू से न तो घृणा का भाव जुड़ा है और न ही इन्हें सामाजिक अपमान माना जाता था। अतीत में कुष्ठ रोग और हाल के दिनों में HIV को घृणा की दृष्टि से देखा जाता है। जहां तक हमारा सवाल है, सनातन धर्म को एक ऐसी बीमारी के रूप में देखा जाना चाहिए जो HIV और लेप्रोसी की तरह एक सामाजिक अपमान है।

ए राजा ने दिया डिबेट का चैलेंज

इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला। ए राजा ने कहा कि अगर उन्होंने सनातन धर्म का पालन किया होता तो वो विदेश नहीं जा पाते क्योंकि एक अच्छे हिंदू को समुद्र नहीं पार करना चाहिए।

इस दौरान ए राजा ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को सनातन धर्म और वर्णाश्रम पर बहस के लिए चुनौती दी। उन्होंने कहा, “मैं यह बात अपने नेता (स्टालिन) की इजाजत से बोलता हूं। तुम दिल्ली में एक करोड़ लोगों को जमा करो। शंकराचार्यों को लेकर आओ। धनुष, बाण और दरांती- जो भी तुम्हारे पास है, वहां डिबेट के लिए साथ लेकर आओ। मैं वहां अंबेडकर, पेरियार द्वारा लिखी गई पुस्तकों को लेकर आउंगा। फिर हम डिबेट करेंगे।”