पेगासस से जुड़ा मामला देश में तूल पकड़ता जा रहा है। पेगासस को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें भारत के कई लोगों की जासूसी की बात कही गई थी। इस लिस्ट में कारोबारी, राजनेता, पत्रकार सहित राहुल गांधी का नाम भी शामिल था। मामले को लेकर राहुल गांधी ने भी सरकार पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पेगासस को लेकर आज तक के ‘हल्ला बोल’ में भी जमकर बहस हुई। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना फोन जांच के लिए ननिहाल में दे दें।
शो में अंजना ओम कश्यप ने सवाल किया कि पेगासस की जांच से सरकार का पीछे भागना संदेह पैदा करता है। इसके जवाब में संबित पात्रा ने कहा, “कल ही राहुल गांधी ने कहा था कि मेरे फोन में हथियार है। आप उस हथियार को निकालकर जनता को दिखाइये कि क्या हथियार है।”
संबित पात्रा ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “अगर राहुल गांधी के खिलाफ इस्तेमाल किया गया है तो ऐसा क्या कारण है जो वह इस हथियार को निकालकर सार्वजनिक रूप से पेश नहीं करना चाहते हैं। अगर वह किसी फॉरेंसिक लैब में फोन की जांच कराएंगे तो यह तुरंत सामने आ जाएगा।”
क्या पेगासस पर चर्चा के लिए सरकार तैयार है? बीजेपी प्रवक्ता @sambitswaraj ने दिए इस अहम सवाल का दिया जवाब।#हल्ला_बोल, @anjanaomkashyap के साथ #Parliament #PegasusSnoopgate #Politics pic.twitter.com/rJ1PBgsV6D
— AajTak (@aajtak) July 30, 2021
संबित पात्रा ने अपने बयान में आगे कहा, “फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट यह सामने रख दें, सच सामने आ जाएगा।” अंजना ओम कश्यप के सवाल के जवाब में उन्होंने आगे कहा, “हमारी पुलिस खराब है, हमारी सीबीआई खराब है, हमारा ईवीएम खराब है, ईडी खराब है और सुप्रीम कोर्ट भी खराब है तो फोन जांच के लिए ननिहाल में दे दें।”
संबित पात्रा यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए आगे कहा, “इटली में भी फॉरेंसिक जांच की लैब है, वह वैसे भी कई दिनों से छुट्टी पर नहीं गए हैं। कल जाएं और जांच कराकर रिपोर्ट लेकर आ जाएं। बहुत दिन से नानी जी से भी नहीं मिले होंगे, नानी जी से मिलें और जांच कराकर वापस आ जाएं।”
संबित पात्रा की इन बातों का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने उन्हें चैलेंज दिया और कहा कि आप तथ्यों के साथ यह दिखाइये कि आपने पेगासस खरीदा या नहीं? गृह मंत्रालय के तथ्य दिखाइये, जिसमें लिखा हो कि इन इन लोगों के खिलाफ पेगासस का इस्तेमाल हुआ। इसके बाद हम आप से सवाल नहीं करेंगे।