भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा विवादित बयान और ट्वीट के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। 26 जून को संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ दिखाई दे रहीं थी। उस तस्वीर को पात्रा ने कल फिर से रीट्वीट किया। जिसपर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

पात्रा ने तस्वीर को रीट्वीट करते हुए लिखा “मेरे इस चित्र पर “लिबरल” और “कांग्रेसी” आपत्ति कर रहें है ..क्या एक महिला WINE नहीं पी सकती?? दोस्तों वो wine या जो उनको मर्ज़ी है पी सकती है ..इसमें कैसा लिंगभेद! हमें आपत्ति इस बात की है की इस चित्र में CONSPIRATOR, FOUNDATION और DONOR तीनो एक साथ cheers कर रहें है।” पात्रा के इस ट्वीट पर करार जवाब देते हुए शुक्ल ने लिखा “प्रधानमंत्रियों की विदेश यात्राओं में शाही भोज में उस देश की परम्पराका निर्वाह हर प्रधानमंत्री या मंत्री को करना पड़ता है। यदि इन फ़ोटो की बात होगी तो ऐसे फ़ोटो तमाम प्रधानमंत्रियों के मिल जाएँगे। इनको ट्विस्ट देकर सोशल मीडिया पर इस्तेमाल करना उचित नहीं है।”

शुक्ल के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रीया दी। एक यूजर ने लिखा “सर किसने क्या खाया-पिया ये देश का मुद्दा नहीं है। देश के असल मुद्दे हैं कमजोर विदेशी नीति, बर्बाद अर्थव्यवस्था, करोड़ों युवाओं की बेरोजगारी, आसमान छूती महंगाई और करोना महामारी से देश की सुरक्षा और उपाय मगर भाजपा अपने सत्ताधारी होने के दायित्वों को निभाने में पूरी तरह निष्फल रही है।” एक ने लिखा “आप किसको समझाने का प्रयास कर रहे हा. उन बेशर्मों को जिनके पास संस्कार और शर्म भी आने से शरमाती है?”

बता दें पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव को लेकर भी संबित पात्रा ने एक ट्वीट किया है। संबित ने कहा कि नरसिम्हा राव शायद पहले शख्स थे, जिन्होंने ‘शाही राजवंश’ यानी गांधी परिवार से देश के खतरा को पहचाना। इसकी वजह से उन्हें सत्ता से दरकिनार करने की कोशिश की गई। नतीजा ये हुआ कि सोनिया ने उनके शव को कांग्रेस मुख्यालय में ले जाने तक अनुमति नहीं दी थी. बाद में उन्होंने मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया।