भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया है। संबित पात्रा ने राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा पर उनसे किए गए सवाल ‘इंडिया में A का मतलब क्या है’ का जिक्र कर उनपर निशाना साधा। संबित पात्रा ने गुरुवार को कहा कि किसी ने राहुल गांधी से पूछा कि अगर ये इंडिया गठबंधन है तो A का क्या मतलब है? इसपर राहुल गांधी को कुछ देर सोचने के बाद याद आया कि A का मतलब एलायंस है।

उन्होंने आगे कहा, “आज उजागर में करता हूं कि राहुल बाबा ये क्यों सोचते रहे कि ए क्या है? कहीं न कहीं राहुल बाबा सोच रहे थे A फॉर अपिजमेंट है, A फॉर अपराध है या A फॉर ऐरगन्स है। क्योंकि आज अगर इंडि एलायंस में देखा जाए तो सही मायने में आज तीन विषयों को लेकर ये प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है।”

संबित पात्रा ने कहा कि A फॉर अपराध, आज टीएमसी का अपराध बंगाल में है। A फॉर अपिजमेंट, आज कांग्रेस पार्टी का अपिजमेंट शिमला-हिमाचल प्रदेश में है। और A फॉर ऐरगन्स ऑफ कांग्रेस पार्टी और इंडि एलायंस के बाकी घटक दल, जो सीजेआई जैसे महत्वपूर्ण संस्थान को भी राजनीति से ऊपर नहीं रखते हैं, राजनीति में घसीटकर लाते हैं।

‘मोहब्बत की दुकान चलाते-चलाते झूठ की दुकान खोल ली’, राहुल गांधी के पगड़ी वाले बयान पर राजनाथ सिंह का पलटवार