टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कुछ लोगों ने देश में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाया, जिस पर सरकार अब सख्त रवैया अपना रही है और जिन लोगों ने पाकिस्तान की जीत पर बम फोड़े हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है। यूपी पुलिस ने तो इस मामले में 5 जिलों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और 4 को हिरासत में लिया है। सीएम योगी ने कहा है कि पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे में ये मुद्दा देश में काफी गरमा रहा है। इसी बात को लेकर न्यूज चैनल ‘आज तक’ पर एक डिबेट हुई, जिसमें बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच तीखी बहस हुई। संबित पात्रा ने कहा कि देश किस मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है कि आज हम इस मुद्दे पर डिबेट कर रहे हैं कि अगर हमने पाकिस्तान के लिए हर्ष और उल्लास मनाया तो इसमें बुराई क्या है! लोग कह रहे हैं कि इसमें गिरफ्तारी की क्या बात है, ये देशद्रोह थोड़े ही है।
पात्रा ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ये हमारा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है और हम पाकिस्तान जिंदाबाद कहेंगे। ऐसे में जब आप यूपी के गिरफ्तार हुए 7 लोगों की बात कर रहे हैं तो याद रखिए, इन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट भी किया है और नारे भी लगाए हैं। इन लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद तक कहा है।
पात्रा ने कहा कि इतना सब कहने के बाद भी अगर इनके खिलाफ देशद्रोह नहीं लगेगा तो क्या आरती उतारी जाएगी? ये बीजेपी की सरकार है, अगर आप देश का खाना खाकर पाकिस्तान का गाना गाओगे तो जेल में रहोगे। अगर आप लिबरल हैं और आपको लगता है कि ये आपका फ्रीडम है कि आप पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भारत में लगा सकते हैं तो हम आपको ये फ्रीडम देते हैं कि आप पाकिस्तान चले जाएं।
पात्रा ने कहा कि अगर आपका मन पाकिस्तान में हैं तो अपने तन को भी मुक्त करिए और उसे भी पाकिस्तान ले जाइए। अगर देश में रहेंगे तो हवालात में रहेंगे और हम इनको सिखाएंगे कि हिंदुस्तान क्या होता है।
पात्रा के इस बयान पर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो भी राष्ट्र के खिलाफ काम करेगा, उसे सजा मिलना चाहिए लेकिन ये बताइए कि जो लोग देश में रहकर देश का नुकसान कर रहे हैं, उन पर राजद्रोह कब लगेगा। राष्ट्र को रौंदने वाले बीजेपी के नेताओं पर कब राजद्रोह लगेगा, उन पर कब बुल्डोजर चलेगा।
