बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने किसान दिवस पर कहा कि पीएम मोदी की सरकार और मोदी खुद देश के मुख्य सेवक हैं और वे अन्नदाता किसानों को भगवान मानते हैं। पात्रा ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी जी की सरकार और स्वयं मोदी जी जो हिंदुस्तान के मुख्य सेवक हैं वे किसानों को अन्नदाता और भगवान मानते हैं। हमने देखा कि आज बहुत से किसान संगठन तीन बिलों के समर्थन में उतरे हैं कृषि मंत्री से उन्होंने मुलाकात भी की और मोदी जी को धन्यवाद दिया है।’ इस खबर के सामने आने के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वास्तव में घोर कलयुग है सेवक वही जो मालिक का टेटुआ दबाने के लिए हमेशा तैयार है उस पर से मोदी जी मुख्य सेवक हैं।’

संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘ कुछ वामपंथी दल किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर राजनीति साधने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे दोगली पाखंडी पार्टी और कोई नहीं। इन्होंने दोगलेपन की सारी सीमाओं को लांघ दिया है। इन्होंने किसानों पर कई अत्याचार किए हैं। ये बात अलग है कि वे आज दिखावा कुछ और कर रहे हैं।’

बता दें कि आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों को उनके खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18000 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के लिए 2 करोड़ किसानों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।

इससे पहले दिल्ली में आज गांवों के गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और MoS कृषि कैलाश चौधरी से मुलाकात की और केंद्र के तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया।

तोमर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि किसान हमारे प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। वे सरकार के प्रस्ताव में जो भी जोड़ना और घटाना चाहते हैं, उन्हें हमें बताना चाहिए। हम उनकी सुविधा के समय और तारीख पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मुझे समाधान की उम्मीद है।

तोमर ने कहा कि मैं बैंकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने महामारी के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड कवर के तहत 1 करोड़ से अधिक किसानों को शामिल किया और पिछले 8 महीनों में किसानों को 1 लाख करोड़ रुपये दिए। हमने कुछ सुधार किए हैं और भविष्य में और अधिक लाएंगे।