पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को भारत ने कड़ा जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “पाकिस्तान का ‘बहावलपुर’… वो इलाका है जहां अब तक अमेरिका जैसी महाशक्ति के ड्रोन भी नहीं पहुंच सके थे। लेकिन भारत ने वहां सीधा हमला किया और भारी नुकसान पहुंचाया। यही है ‘नया भारत’। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए।” उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि भारत की नई रणनीतिक ताकत का स्पष्ट ऐलान था। संबित पात्रा ने इसे ‘100 सालों तक याद रखा जाने वाला ऑपरेशन’ करार दिया।
पात्रा बोले- पीएम ने जो कहा था वह करके दिखाया
संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम हमले में 26 जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और ठीक वैसा ही हुआ। उन्होंने दोहराया, “पीएम ने कहा था कि ‘घुसकर मारेंगे’ और हमने वही किया। बहावलपुर में वो किया गया जिसकी पाकिस्तान ने कभी कल्पना भी नहीं की थी।”
22 अप्रैल से 7 मई तक देश में बेचैनी का माहौल था, लेकिन जवाब कब और कहां मिलेगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था। पात्रा ने बताया कि भले ही अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक हुई हों, पर इस बार हमला पाकिस्तान की सामरिक परतों को चीरता हुआ उसके गढ़ ‘बहावलपुर’ तक जा पहुंचा।
घाटी में खामोशी, पटनीटॉप में हलचल; कश्मीर में सन्नाटे के बीच मिनी हिल स्टेशन पर सैलानियों का सैलाब
अमेरिका की चुप्पी और ड्रोन की सीमाएं जहां खत्म होती हैं, वहां से भारत की नई सैन्य रणनीति शुरू हुई है। बहावलपुर में आतंकियों के सबसे सुरक्षित ठिकानों को निशाना बनाकर भारत ने न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि अब वह “प्रतीक्षा नहीं, प्रतिकार” के सिद्धांत पर चलेगा। इस पर पूरी तरह से अमल करेगा।
संबित पात्रा ने कहा, “आज पार्टी और देशवासी उन वीर सुरक्षा बलों को नमन करते हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देकर देश का सर गर्व से ऊंचा किया। यह सिर्फ जवाबी हमला नहीं, बल्कि आने वाले दशकों के लिए एक स्पष्ट संदेश है—भारत अब किसी भी कीमत पर चुप नहीं रहेगा। कड़ा जवाब देगा”