समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि UP में नाम-रंग बदलने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर आप लखनऊ से लौटेंगे तो मुख्यमंत्री आपका भी नाम बदल देंगे।

सपा नेता अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में 100 नंबर 112 हो गया. लेकिन उसकी व्यवस्था नहीं सुधार पाए। बल्कि उत्तरप्रदेश पुलिस में भ्रष्टाचार काफी बढ़ गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब तो उत्तरप्रदेश में नाम बदलने का, रंग बदलने का और उद्घाटन के उद्घाटन का सिलसिला चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हो सकता है कि अगर आप एक नाम से लखनऊ जाएं तो वापस लौटने पर मुख्यमंत्री जी आपका नाम भी बदल देंगे। उत्तरप्रदेश में नाम बदलने वाली सरकार है।

आगे अखिलेश यादव ने कहा कि अब तो यह सरकार एक कदम और आगे बढ़ गई है। यह सरकार अब तो सेल्फी वाली सरकार हो गई है। काम किसी और का और सेल्फी अपनी। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुन्देलखंड के रसिन बांध परियोजना को देखने गए थे। इस दौरान योगी ने बांध के पास से सेल्फी भी ली थी। जिसके बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सेल्फी वाली तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा था कि शुक्र है तस्वीर तो उनकी अपनी है, काम भले किसी और का है।

हालांकि इससे पहले भी अखिलेश यादव योगी सरकार पर उनके द्वारा किए गए काम का क्रेडिट लेने का आरोप लगाते रहे हैं। पिछले दिनों विदेशी कंपनी IKEA ने नोएडा में स्टोर खोलने के लिए यूपी सरकार के साथ एमओयू किया था।

इस एमओयू को लेकर अखिलेश यादव ने उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा था कि यह सरकार पहले से ही उद्घाटन का उद्घाटन, शिलान्यास का शिलान्यास करने में एक्सपर्ट थी। लेकिन अब एमओयू का एमओयू भी कर रही है।