समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को लेकर पर अभद्र टिप्पणी की है।जब उनसे अयोध्या विवाद के संदर्भ में की गई उनकी ‘भगवान से प्रार्थना’ वाली टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने CJI के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया। राम गोपाल यादव के इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया है जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हालांकि, आलोचनाओं का सामना करने के बाद राम गोपाल ने अपने बयान से पलटते हुए दावा किया कि किसी ने उनसे मुख्य न्यायाधीश के बारे में कुछ नहीं पूछा था। दरअसल, सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के बाबरी विवाद फैसले पर की गई टिप्पणी पर जब रामगोपाल यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है। जब भूतों को जिंदा करते हो, मुर्दों को करते हो, तो वह भूत बन जाते हैं और जस्टिस के पीछे पड़ जाते हैं। अब कहां हैं, आपको अभी भी बाबरी मस्जिद और मंदिर दिख रहा है, अरे छोड़ो, तमाम *** ये इस तरह की बातें करते रहते हैं तो क्या मुझे उन्हें संज्ञान में लेना चाहिए।’

राम गोपाल यादव ने बहराइच की घटना को लेकर कहा कि यहां कोई सांप्रदायिक दंगा हो नहीं हुआ बल्कि दंगा कराया गया। बाद में जब उनसे उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया तो राम गोपाल यादव ने ऐसा कोई बयान देने से इनकार किया और तर्क दिया कि उनसे बहराइच हिंसा पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया था।

मैंने सीजेआई पर टिप्पणी नहीं की- राम गोपाल यादव

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “किसी ने मुझसे सीजेआई के बारे में कुछ नहीं पूछा। सीजेआई बहुत प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। मैंने कभी उन पर कोई टिप्पणी नहीं की। मुझसे बहराइच हिंसा के बारे में पूछा गया और मैंने उसका जवाब दिया।”

https://twitter.com/ANI/status/1848279194373181709

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें अपने चाचा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में जानकारी नहीं

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें अपने चाचा की आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, “हम सभी सीजेआई का सम्मान करते हैं।”

भाजपा ने सपा पर साधा निशाना

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सीजेआई चंद्रचूड़ पर समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी तो ऐसी ही बातें करती है। दंगाई पार्टी ऐसी ही बयानबाजी करती रहती है। उसका काम ही है लोगों को भड़काना, दंगे कराना, समाजवादी पार्टी के राज में दंगा होता था, हमने तो समाजवादियों की साजिश को नाकाम किया है।”

अयोध्या विवाद पर बोले CJI DY चंद्रचूड़, अपने गांव में बताया जब समाधान नहीं निकल रहा था तो क्या किया

बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”राम गोपाल यादव ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, जो न्यायपालिका के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है. यह व्यवहार दर्शाता है कि समाजवादी पार्टी उन्हें देश के संविधान या इसकी स्वतंत्र न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है और वे अभद्र भाषा का सहारा लेते हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। समाजवादी पार्टी को प्रोफेसर राम गोपाल यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”

अयोध्या विवाद पर क्या बोले थे CJI

दरअसल, अयोध्या मामले पर विचार-विमर्श के दौरान बिताए गए समय को याद करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा था, “अक्सर हमारे पास मामले आते हैं लेकिन हम समाधान पर नहीं पहुंचते हैं। अयोध्या (राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद) के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जो तीन महीने तक मेरे सामने था।” उन्होंने कहा, “मैं भगवान के सामने बैठा और उनसे कहा कि उन्हें इसका समाधान ढूंढना होगा। मेरा विश्वास करें, अगर आपमें आस्था है तो भगवान हमेशा कोई रास्ता निकाल ही लेंगे।”