गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा इस मामले को अधिक खींच रही है। बुधवार सपा प्रमुख ने हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की दिमागी हालत पर कहा कि आरोपी की मनोवैज्ञानिक समस्याओं और उसकी बीमारी पर गौर किया जाना चाहिए।
गोरखपुर हमले को लेकर कन्नौज में अखिलेश यादव ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा, “मुर्तजा के पिता ने कहा है कि उसे एक मानसिक समस्या है और वो द्विध्रुवी से ग्रसित है। मुझे लगता है कि उस पहलू को भी देखा जाना चाहिए।” अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो ऐसे मामले को बहुत अधिक बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है।
उपमुख्यमंत्री ने किया पलटवार: अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “गोरखनाथ मंदिर पर जो हमला हुआ, वह गंभीर घटना है। जांच में जुटी पुलिस का मनोबल तोड़ने और ऐसे अपराध करने वालों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास अखिलेश यादव द्वारा किया गया। उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। मैं उनके बयान की भर्त्सना करता हूं।”
उन्होंने कहा, “अखिलेश जी को एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वह पूर्व सीएम हैं। हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ लिया। उनका बयान निंदनीय है। समाजवादी पार्टी ‘संपत’ पार्टी बनेगी।”
मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी का कनेक्शन हमेशा से आतंकवादियों से जोड़ा गया है। उन्होंने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लेने की कोशिश की। गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर मामला है। मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं।
बता दें कि बीते रविवार अहमद मुर्तजा अब्बासी को गोरखनाथ मंदिर गेट पर पीएसी के जवानों पर हमले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं सोमवार को यूपी पुलिस ने कहा था कि यह हमला एक गंभीर साजिश का हिस्सा है और इसे एक आतंकी घटना कहा जा सकता है।
मुर्तजा का मिला पासपोर्ट: गोरखपुर मंदिर पर हुए हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि इस मामले की चल रही जांच में आरोपी मुतर्जा का पासपोर्ट बरामद हुआ है। जिसमें मुंबई के फ्लैट का पता लिखा हुआ है। यूपी एटीएस को मिले इस पासपोर्ट से पता चला है कि करीब छह महीने पहले मुर्तजा दुबई गया था। माना जा रहा है कि अब इस मामले में केंद्रीय एजेंसियां भी मुर्तजा से पूछताछ कर सकती हैं।
मेरठ में गोसेवक की हत्या, एक घायल: यूपी के मेरठ जिले में एक गौशाला में गोली मारकर गोसेवक की हत्या कर दी गई। बता दें कि सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचली गांव में एक गौशाला में गोसेवक की बीती रात गोली मार दी गई साथ ही इस हमले में एक गोसेवक घायल भी है। जिसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक करीब आधा दर्जन बदमाशों ने रात के अंधेरे में गौशाला में धावा बोल दिया था।
बदमाशों ने पहले गौशाला में मारपीट की और फिर चौकीदार नेत्रपाल की गोलियां मारकर हत्या कर दी। वही दूसरे चौकीदार हारून को भी बदमाशों ने गोलियां मारी। जिसे घायल अवस्था में दिल्ली के लिए रेफर किया गया है। आए दिन हो रही हत्याओं से विपक्षी दल योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।