Brij Bhushan Sharan Singh: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आरोप लगाया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अभिनेता सलमान खान एक दूसरे से मिले हुए हैं और दोनों की जुगलबंदी टीआरपी के खेल में शामिल है। उन्होंने दावा किया कि यह गरमागरम बहस न केवल माहौल को गर्म कर रही है, बल्कि दोनों के लिए फायदेमंद भी है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को ‘फ्राड’ बताया। साथ ही जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर भी अपनी राय रखी और कहा कि इसे कोई खत्म नहीं कर सकता।
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक्टर सलमान खान और गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के बीच विवाद पर कहा कि इन दोनों का काम अच्छा चल रहा है। सलमान खान की भी टीआरपी बढ़ रही है और लॉरेंस बिश्नोई की भी। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह दोनों आपस में मिले हुए हों?
गोंडा में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान बृजभूषण सिंह ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को दुनिया में अब राहुल गांधी तो क्या कोई लागू नहीं कर सकता है। भाजपा ने बहुत सोच समझ कर यह फैसला लिया है। राहुल के अलावा जो लोग अनुच्छेद-370 को लागू करने की बात कर रहे हैं। आज जम्मू-कश्मीर की जो स्थिति है, इन्हीं की सोच के चलते हुई।
‘हरियाणा चुनाव ने कांग्रेस का मनोबल तोड़ा‘
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा कि हरियाणा चुनाव ने कांग्रेस का मनोबल तोड़ दिया। अब उनके नेता छटपटा रहे हैं। कांग्रेस में जो भी झगड़ा हो रहा है, सारा सीट बंटवारे को लेकर है। इनकी लीडरशिप भ्रमित है। इनको अपनी मंजिल का पता ही नहीं है, इसलिए यह झगड़ा हो रहा है। चाहे महाराष्ट्र में हो या उत्तर प्रदेश, हर जगह इनका झगड़ा हो रहा है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात में पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?
‘अरविंद केजरीवाल को मैं फ्रॉड मानता हूं’
दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास से सामान चोरी पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल को गंभीरता से नहीं लेता हूं। भले वह मुख्यमंत्री रहे हों, दोबारा मुख्यमंत्री बने, लेकिन मैं उनको एक फ्रॉड मानता हूं। यह दुर्भाग्य है कुछ लोग आदर्शवादी तरीके से आए। कहा कि गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा और सिक्योरिटी नहीं लूंगा। किसान आंदोलन का भी सहारा लिया और जनता से फ्रॉड किया। दिल्ली की जनता के साथ फ्रॉड करके मुख्यमंत्री बने हैं। इनकी पूरी गैंग ही फ्रॉड है।
1974 से 2007 के बीच बृजभूषण पर 38 मामले दर्ज हुए
बृजभूषण शरण सिंह पर 1974 और 2007 के बीच चोरी, दंगा, हत्या, आपराधिक धमकी, हत्या का प्रयास, अपहरण आदि सहित विभिन्न आरोपों के तहत 38 मामले दर्ज हुए थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस अवधि में यूपी गुंडा अधिनियम के तहत एक मामला और कड़े गैंगस्टर और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत तीन और मामले दर्ज किए गए। उनके करीबियों की मानें तो बीजेपी के कद्दावर नेता को इन सभी मामलों में बरी कर दिया गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दायर हलफनामे में बृजभूषण ने कहा था कि केवल चार मामले लंबित थे और दो में बरी कर दिया गया था। दो लंबित मामले आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित हैं।