Saif Ali Khan Attack News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर घर पर घुसकर चाकू से हमला करने के आरोपी बांग्लादेशी अवैध प्रवासी शोरिफुल इस्लाम शहजाद की मुसीबतें बड़ा झटका लगा है। मुंबई की अदालत ने उसकी पुलिस हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी है। दूसरी ओर उसका क्राइम बैकग्राउंड भी खंगाला जा रहा है। वहीं उसके पिता मोहम्मद रुहुल अमीन ने उसको लेकर कुछ बडे़ खुलासे किए हैं।
दरअसल, एनडीटीवी न्यूज चैनल से बातचीत में आरोपी के पिता ने बताया कि शोरिफुल की उम्र करीब 20 साल और उसके बाद काफी लंबे है। उन्होंने बताया कि वह पिछले साल मार्च के महीने में बांग्लादेश से मेघालय के रास्ते भारत भाग गया था। इस मामले में मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि शोरिफुल दावकी नदी पार करके भारत में अवैध रूप से घुसा था।
खालिदा जिया की पार्टी का सदस्य था शोरिफुल
सैफ पर हमला करने वाले अवैध रूप से भारत आए शोरिफुल इस्लाम शहजाद को लेकर उसके पिता ने बताया कि बांग्लादेश में रहने के दौरान वह बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी का सदस्य था है। बता दें कि यह वही पार्टी है जो कि बांग्लादेशी नेता खालिदा जिया की है, जो कि इस्लामिक कट्टरपंथ के लिए जानी जाती थी।
पाकिस्तान को क्या-क्या निर्यात करता है बांग्लादेश?
भारत आने को लेकर क्या रहे आरोपी के पिता के तर्क?
शोरिफुल के पिता ने कहा कि वह सत्ताधारी पार्टी आवामी लीग और उसकी नेता शेख हसीना द्वारा लगातार जारी क्रूर आदेशों के चलते राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा था। इससे बचने के लिए वह बांग्लादेश से भागकर भारत आ गया था। बता दें कि पूर्व पीएम शेख हसीना ने 5 अगस्त 2024 को पद से इस्तीफा देते हुए भारत आकर शरण ले ली थी।
कौन है खालिदा जिया?
खालिदा जिया की बात करें तो वह बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी की प्रमुख हैं और मुल्क की पूर्व प्रधानमंत्री हैं। बांग्लादेश में शेख हसीना के सत्ता छोड़ने के बाद बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार अत्याचार की खबरें आ रही है। इनमें खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी की अहम भूमिका होने का दावा किया जा रहा है। बांग्लादेश से जुड़ी अन्य सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।