Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित आवास पर चाकू घोंपने के आरोपी शोरिफुल इस्लाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूल रूप से बांग्लादेशी है, जो कि अवैध रूप से भारत में घुसा है। आरोपी ने सैफ पर हमला करने के 38 घंटे बाद बांग्लादेश के झालोकाथी में रह रहे अपने पिता को फोन किया था और बताया था कि उसने खाते में 10,000 टका ट्रांसफर कर दिए हैं।
आरोपी शोरिफुल के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि जब शोरिफुल इस्लाम ने उन्हें बताया था कि उसके पास अभी भी सेविंग के 3,000 रुपए की बचत है, जो अगले कुछ दिनों के लिए खाने-पीने के लिए काफी हैं। आरोपी के पिता बांग्लादेश की जूट कंपनी में क्लर्क के तौर पर रुहुल ने अपने बेटे को न्यूज चैनलों में आरोपी के तौर पर देखा था।
बेटे की हरकत से हैरान आरोपी के पिता
आरोपी के पिता रुहुल ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं। हमारे पास कोई वित्तीय समस्या नहीं है, और उसने ऐसा अपराध किया है कि जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। आरोपी के 54 वर्षीय पिता ने कहा कि शोरिफुल कानूनी सहायता कैसे हासिल कर पाएगा, जबकि उसका परिवार हजारों किलोमीटर दूर है।
आरोपी के पिता ने बताया है कि शोरिफुल ने 10वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया और बेहतर नौकरी की संभावनाओं की तलाश में पिछले साल अप्रैल में बांग्लादेश में एक एजेंट के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया। राजबरिया गांव में शोरीफुल पिछले छह सालों से अपनी मोटरसाइकिल पर लोगों को लाने-ले जाने का काम करके अपना गुजारा कर रहा था, उसके बाद उसने भारत आने का फैसला किया।
‘करीना के हसबैंड, तैमूर के पिता…’, अभिनेता सैफ अली खान को लेकर यह क्या बोल गए संजय राउत
भारत आने के बाद आरोपी ने किया था पश्चिम बंगाल में काम
आरोपी के पिता ने कहा कि यहां बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता के कारण उसे लगा कि इस गांव में उसका भविष्य अंधकारमय है, इसलिए वह एक बिचौलिए की मदद से बिना किसी कानूनी दस्तावेज के यहां से चला गया। उन्होंने दावा किया कि उसका अंतिम लक्ष्य पर्याप्त कमाई करना और भारत से बाहर जाना था। शोरिफुल इस्लाम के पिता ने दावा किया कि मुंबई आने से पहले शोरिफुल ने पश्चिम बंगाल में एक होटल में करीब एक महीने तक काम किया था। इसके बाद उसने मुंबई के कई रेस्टोरेंट्स में भी काम किया था।
आरोपी के पिता के रूहुल के मुताबिक शोरिफुल अपने परिवार के साथ नियमित संपर्क में थे, जिसमें उनके माता-पिता, पत्नी और दो भाई-बहन शामिल थे। शरीफुल ने कथित तौर पर 16 जनवरी की सुबह सैफ के घर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। आखिरकार रविवार को उसे ठाणे के मैंग्रोव में छिपते हुए पकड़ा गया। उस पर डकैती और जान से मारने की कोशिश समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सैफ अली खान से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।