प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वीं कड़ी को हरिद्वार में साधु संतों ने सामूहिक रूप से सुना। साधु-संत बड़ी संख्या में मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए हरिद्वार के उपनगर कनखल में श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की छावनी और ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में बड़ी तादाद में एकत्र हुए। उन्होंने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। साधु संत बेहद खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री भारत को मिलना सौभाग्य की बात है।
साधु-संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया। श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की जमात के श्री महंत रामेंद्र पुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय तक भारत में राज करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस का काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा, मध्यप्रदेश में उज्जैन महाकाल मंदिर का सुंदरीकरण करवाया है, यह उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सैकड़ों सालों से विवाद में चले आ रहे राम मंदिर के मुद्दे को सुलझाया और अब अयोध्या में राम मंदिर बन कर तैयार हो रहा है। ऐसे प्रधानमंत्री को साधु संत कोटि-कोटि आशीर्वाद देते हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को डीएसए मैदान, मल्लीताल,नैनीताल में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम की 100 वीं कड़ी ने ऐतिहासिक मिसाल कायम की है।धामी ने प्रधानमंत्री के वचनों को प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम ने आज तमाम भारतीयों के जीवन को बदलने का काम किया है।
समाज के अंतिम छोर पर काम कर रहे व्यक्ति के समाज के लिए अथक प्रयासों का जिक्र इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री करते हैं जो समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन तमाम लोगों का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में किया है जो चुपचाप समाज सेवा में जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ से आज जन-जन जुड़ा हुआ है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड में प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। सार्वजनिक स्थानों में भारी संख्या में छात्रों के साथ आम लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। 100 वीं कड़ी को ऐतिहासिक बनाने के प्रदेश भाजपा संगठन संगठन की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई थी। हरिद्वार के ऋषिकुल प्रेक्षागृह में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने साधु संतों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना।
इस दौरान अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी समेत कई साधु संत मौजूद रहे संतों ने प्रधानमंत्री की मन की बात की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपने संवाद के माध्यम से हर वर्ग को छूते हैं। इसके जरिए कई जन जागरूकता के अभियान भी चले हैं जिससे समाज में बड़ा बदलाव आया है।