Sadhguru Brain Surgery: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक, अध्यात्मवादी सद्गुरु जग्गी वासुदेव की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ब्रेन की सर्जरी हुई। पिछले चार सप्ताह से सिर का दर्द झेलने के बाद ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु को ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी है। अगर उनकी सर्जरी सही समय पर ना की जाती तो उनके लिए यह जानलेवा साबित हो सकता था। डॉक्टरों ने डायगनोस करने के बाद बताया कि सद्गुरु के ब्रेन में सूजन है और बहुत ज्यादा ब्लीडिंग है।
अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरत विनीत सूरी ने बताया कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव पिछले 4 हफ्ते से सिर के दर्द से परेशान थे। इसी बीच उनकी हालत बेहद खराब होने लगी। सद्गुरु के सीटी स्कैन से ब्लीडिंग और ब्रेन में सूजन का पता चला। डॉक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने अपने रोजाना के काम की वजह से सिर दर्द पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन डॉक्टर विनीत सूरी ने कहा कि सिरदर्द बढ़ने पर सद्गुरु ने उन्हें इस महीने की 15 तारीख को फोन किया था, तभी उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गंभीर है।
सद्गुरु की हालत में धीरे-धीरे सुधार
सद्गुरु को तुरंत दिल्ली के अपोलो अस्पताल लाया गया और एमआरआई स्कैन कराया गया। पता चला कि दिमाग में सूजन और ब्लीडिंग हो रही है। इसके बाद सर्जरी की गई। डॉक्टर विनीत सूरी ने कहा कि सद्गुरु के ब्रेन का ऑपरेशन हो गया है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ईशा फाउंडेशन ने क्या बताया
इस संबंध में ईशा फाउंडेशन की ओर से कहा गया ”सद्गुरु पिछले 4 सप्ताह से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे।” फिर भी सद्गुरु ने दिल्ली में महाशिवरात्रि और अन्य समारोहों में पूरी तरह से भाग लिया। कुछ दिन पहले सद्गुरु का इलाज किया गया था। वह ठीक हो रहे हैं। कोई डरने वाली बात नहीं है। सद्गुरु की शारीरिक स्थिति में सुधार उम्मीद से बेहतर है। सद्गुरु दिखाते हैं कि परिस्थितियों की कठोरता के बावजूद सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों को भी कैसे शालीनता से संभाला जा सकता है।