Sadar Bazar (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के सदर बाजार सीट पर एक बार फिर से आप ने जीत दर्ज हासिल की है। बता दें कि इस सीट पर आम और बीजेपी के बीच काफी टक्कर थी। लेकिन अंत में आप के सोम दत्त ने इस सीट को भारी मतों के साथ हासिल कर ली है। बता दें उन्होंने बीजेपी के मनोज कुमार जिंदल को करीब 6 हजार वोटों से मात दी है। बता दें कि इस सीट पर लोगों ने बढ़-चढ़कर वोट डाले थे। अब सभी की निगाहें चुनावी नतीजों पर टिकी हुई थी। इस बार आम आदमी पार्टी ने सोम दत्त को ही अपना प्रत्याशी बनाया था। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मुकाबले को रोचक बनाते हुए मनोज कुमार जिंदल पर दांव खेला था। कांग्रेस पार्टी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते हुए अनिल भारद्वाज को चुनावी दंगल में उतारा था।

Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2025 LIVE Updates: Check Here

पार्टी उम्मीदवारवोट
आपसोम दत्त56177
बीजेपीमनोज कुमार जिंदल49870
कांग्रेसअनिल भारद्वाज10057

ECI Delhi Election Result LIVE Updates | यहां पढ़िए दिल्ली चुनाव से जुड़ी आज की ताजा खबरें

सदर बाजार विधानसभा सीट पर साल 2020 में क्या रहे नतीजे?

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जनादेश मिला। आप को 70 में से कुल 62 सीटों पर जीत मिली। सदर बाजार विधानसभा सीट पर गौर करें तो यहां से आम आदमी पार्टी की ओर से सोम दत्त ही चुनावी दंगल में उतरे थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जेपी को टिकट दिया था। कांग्रेस पार्टी की तरफ से सतबीर शर्मा मुख्य मुकाबले में थे। इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोम दत्त जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 68790 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जय प्रकाश (जे पी) कुल 43146 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 25644 वोटों से हार गए। कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 9857 वोटों से ही संतोष करना पड़ा।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपसोम दत्त68790
बीजेपीजय प्रकाश43146
कांग्रेससतबीर शर्मा9857

2015 और 2013 में क्या रहे विधानसभा चुनाव के नतीजे?

इस चुनाव में सदर बाजार विधानसभा सीट पर दूसरी बार आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। 2015 में सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में कुल 165889 वोटर्स थे। कुल वैध मतों की संख्या 119276 थी। इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोम दत्त जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 67507 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवीण कुमार जैन कुल 33192 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 34315 वोटों से हार गए।

वहीं अब अगर बात साल 2013 के चुनाव की करें तो इस सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोम दत्त जीते और विधायक बने। उन्हें कुल 34079 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जय प्रकाश कुल 33283 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वे 796 वोटों से हार गए।