सोनू सूद का सहायता करने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। बॉलीवुड अभिनेता सूद अब भी लगातार जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं लेकिन कभी-कभी कोई प्रशंसक उनसे ऐसी मदद की उम्मीद कर बैठता है, जिसका जवाब अभिनेता पर भी देते हुए नहीं बनता। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद से एक हफ्ते के लिए गाड़ी दिलवाने की प्रार्थना की। व्यक्ति ने लिखा, ‘हाय सोनू सर, असल में मुझे 20 सितंबर को राजस्थान जाने के लिए एक कार चाहिए थी। पत्नी के दादा-दादी से मिलने जाने के लिए, तो क्या आप मेरे लिए एक हफ्ते के लिए कार की व्यवस्था कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि मैं खुद गाड़ी चलाऊं सर।’ प्रशंसक के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा कि आप खुद क्यों चलाओगे? मैं तुम्हारे लिए गाड़ी चलाऊंगा। कृपया मुझे बताएं कि आपको कौन सी कार पसंद है और आप एसी का कौन-सा तापमान मुझसे रखवाना चाहते हैं।

काम नहीं होने की वजह से शराब की लत का शिकार हो गया था: बॉबी देओल

बॉबी देओल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। 21 अगस्त को उनकी फिल्म ‘क्लास ऑफ 83’ नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हो रही है, जिसमें वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। इसके बाद 28 अगस्त को उनकी पहली वेब शृंखला आश्रम एमएक्स प्लेयर पर प्रदर्शित होगी। फिलहाल बॉबी देओल खूब व्यस्त हैं और कोरोना के इस दौर में भी अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस बीच बॉबी देओल ने एक साक्षात्कार में बताया कि किस तरह काम न होने की वजह से वह शराब की लत के शिकार हो गए थे। उन्होंने कहा कि मैं खुद पर तरस खाने लगा था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। मैंने शराब का सहारा लिया।

प्रीति जिंटा का वीडियो हुआ खूब साझा
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फोटो व वीडियो साझा कर प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं। कोरोना का यह समय प्रीति जिंटा ने घर में अपना समय सब्जियां उगाते हुए बिताया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह बड़ी-बड़ी हरी मिर्च तोड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री ने वीडियो में बताया कि कोरोना काल में एक सबसे अच्छी चीज यह है कि मैंने अपने घर में ही सब्जियां उगाना सीख लिया। प्रीति जिंटा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि अभिनेत्री मिर्ची के पेड़ से कैंची की मदद से बड़ी-बड़ी मिर्चियां काट रही हैं। इसके साथ ही प्रीति जिंटा ने अपने घर में उगी शिमला मिर्च भी दिखाई।

इस वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं अपनी घर की खेती के साथ वापस आ गई। किचन गार्डन बढ़ रहा है और मैं मुस्कुराने से नहीं थक रही हूं। शुक्रियां मां, मेरे घर में इतनी हरियाली लाने के लिए और जिंदगी में इतनी खुशी लाने के लिए।