Child Custody Case: इंजीनयर पति सैकत बसु के साथ रूसी महिला का बच्चे की कस्टडी को लेकर केस चल रहा है। इस बीच महिला चार साल के बच्चे को लेकर फरार हो गई है, जिसके बाद से सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी। वहीं आज सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया कि रूसी महिला फरार है लेकिन उसने देश नहीं छोड़ा है। इसके चलते महिला के खिलाफ केंद्र मंत्रालय ने सभी राज्यों की पुलिस और सुरक्षा के जवानों को लुक आउट नोटिस जारी किया है।

दरअसल, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि भारतीय पिता के साथ बाल विवाद मामले में अपने चार साल के बच्चे के साथ कथित तौर पर फरार हुई रूसी मां कानूनी माध्यमों से देश से बाहर नहीं गई है लेकिन अभी भी “लापता” बनी हुई है।

आज की बड़ी खबरें | Weather Forecast Today

सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने क्या कहा?

केंद्र और दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुईं अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्या भाटी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लापता रूसी महिला का पता लगाने के लिए देश भर के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ‘लुकआउट नोटिस’ और ‘ह्यू एंड क्राई’ नोटिस जारी किए हैं।

केंद्र सरकार की दलीलों पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने कई मुद्दों पर ध्यान दिलाया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लापता महिला और बच्चे का पता लगाने के लिए रेलवे अधिकारियों और अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों से तुरंत संपर्क करें।

‘मेरे बहनोई को दस साल से परेशान कर रहे’, रॉबर्ट वाड्रा पर हुआ ED का एक्शन तो खुलकर समर्थन में उतरे राहुल गांधी

शीर्ष अदालत ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दिल्ली पुलिस को रूसी महिला और बच्चे की तलाश के लिए चल रही जांच के दौरान दिल्ली-एनसीआर के सभी प्रवेश और निकास द्वारों के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का भी निर्देश दिया है।

सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने लापता महिला की संभावित परिस्थितियों और बच्चे की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि जल्द ही बहुत कुछ करने की ज़रूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई तय की है।

दिल्ली-बेंगलुरु के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप

स्कूल में करंट लगने से 13 साल के बच्चे की मौत, एक जूते ने ले ली जान; मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट