Gandhi Nagar Action on Narcotics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात की राजधानी गांधी नगर में हैं जहां उनकी मौजूदगी में नारकोटिक्स एजेंसियों का इकट्ठा किये गये नशीला पदार्थों को नष्ट किया जाएगा। देश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्र सरकार की नारकोटिक्स एजेंसियों ने देश में अलग-अलग जगहों से 12,438.96 किलोग्राम नशीला पदार्थ नष्ट करने के लिए इकट्ठा किया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इतने नारकोटिक्स पदार्थ की कीमत 632.68 करोड़ रुपये होगी।

इस दौरान अमित शाह ने गांधी नगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा,नशा एक तरह से हमारे देश की युवा पीढ़ी को खत्म कर देने को आमादा है। नशीले पदार्थ का कारोबार करने वाले लोग देश के युवाओं को दीमक की तरह खोखला कर देने में जुट गए हैं। दूसरी ओर, नशीले पदार्थों के व्यापार से कमाया गया अवैध धन भी आतंकी गतिविधियों के लिए प्रयोग हो रहा है।

4 दशकों में बढ़ा ड्रग्स का कारोबार

अमित शाह ने कहा कि बीते चार दशकों में कई इस प्रकार के अपराध अपराध अलग-अलग पद्धतियों से अस्तित्व में आए हैं जिनकी प्रकृति ना केवल राष्ट्रीय है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय भी है, जैसे ड्रग्स की तस्करी और इसका प्रसार। ये देश की सीमाओं के दूसरी ओर से हमारे देश पर थोपा जा रहा एक अपराध है और देश की सीमाओं के अंदर भी अंतर्राज्यीय गिरोहों के माध्यम से ये अपराध छोटे छोटे शहरों, गांवों और कस्बों तक पहुंचा है और हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है।

एकजुट हो कर लड़नी होगी लड़ाई

अमित शाह ने कहा कि इस लड़ाई को भारत सरकार की सभी ऐजेंसियां, राज्य सरकारों की सभी ऐजेंसियां और पुलिस को एक साझा लड़ाई के रूप में लड़ना और जीतना होगा। उन्होंने कहा कि भारत में आज नारकोटिक्स के खिलाफ लड़ाई एक नाजुक और महत्वपूर्ण मोड़ पर है और अगर हम एक ही रणनीति के साथ लड़ते हैं तो हम जीतेंगे लेकिन अगर हम बिखराव के साथ इसे एक सामान्य अपराध मानकर चलते हैं, तो ड्रग्स ऑपरेटर जीतेंगे।