आरएसएस के प्रचारक के राजेश्वर सिंह, धर्म जागरण समन्वय समिति के संयोजक जो यूपी में ‘घर वापसी’ कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे थे उन्हें ‘छुट्टी’ पर भेज दिया गया है।
दरअसल आगरा में उन्हीं के नेतृत्व में पुर्नधर्मांतरण कार्यक्रम किया गया था। ख़बरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के कारण उन्हें छुट्टी दे दी गई है। नए साल के इस अवसर पर इतना तो तय हो चुका है कि राजेश्वर सिंह की ‘घर वापसी’ हो रही है।
घर वापसी कार्यक्रम पर विवाद के बाद राजेश्वर सिंह ने यह भी विवादित बयान दिया था कि मुसलमानों और ईसाइयों को भारत में रहने का हक नहीं है। उन्होंने अगले सात सालों में भारत को ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनाने का भी दावा किया था।
