RSS Chief Mohan Bhagwat Comment New Controversy: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने एक बयान दिया है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर हमला बोल दिया है। आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कहा कि आत्म विकास करते समय एक मनुष्य सुपरमैन बनना चाहता है, इसके बाद वह देवता यानी भगवान बनना चाहता है। अब इस बयान को जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ‘अग्नि मिसाइल’ का हमला बताया है।

दरअसल, झारखंड के गुमला में विकास भारती द्वारा आयोजित की गई ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि लोगों को मानव जाति के कल्याण के लिए अथक प्रयास करना चाहिए, क्योंकि विकास और मानव महत्वाकांक्षा का कोई अंत नहीं है।

‘सुपरमैन बनना चाहते हैं फिर भगवान’

RSS चीफ ने बड़ा बयान दिया, जिसे विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी पर सांकेतिक हमला बता दिया है। उन्होंने कहा कि एक मानवीय गुणों को विकसित करने के बाद एक मनुष्य अलौकिक बनना चाहता है, ‘सुपरमैन’ बनना चाहता है, लेकिन वह वहां रुकता नहीं है। इसके बाद उसे लगता है कि देवता बनना चाहिए लेकिन देवता कहते है कि हमसे तो बड़ा भगवान है और फिर वह भगवान बनना चाहता है।

मोहन भागवत ने अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भगवान कहता है कि वह तो विश्वरूप है तो वह (इंसान से सुपरमैन बना शख्स) विश्वरूप बनना चाहता है। वहां भी कुछ है क्या रुकने की जगह, ये कोई नहीं जानता है, लेकिन विकास का कोई अंत नहीं है। बाहर का विकास भी और अंदर का विकास भी, यह निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को मानवता के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए। साथ ही कहा कि एक कार्यकर्ता को अपने काम से कभी संतुष्ट नहीं होना चाहिए।\

निरंतर जारी रहना चाहिए

भागवत ने कहा कि काम जारी रहना चाहिए, पर्यावरण, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में निरंतर कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। इसका कोई अंत नहीं है और विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर कार्य करना ही एकमात्र समाधान है। हमें इस विश्व को एक सुंदर स्थान बनाने का प्रयास करना चाहिए जैसी की भारत की प्रकृति है।

जयराम रमेश को याद आई सुपरसोनिक अग्नि मिसाइल

दूसरी ओर कांग्रेस ने आरएसएस चीफ के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने उनके इस बयान को PM मोदी पर अग्नि मिसाइल वाला एक सांकेतिक हमला बता दिया है। जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि मुझे यक़ीन है कि स्वयंभू नॉन-बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री को इस ताज़ा अग्नि मिसाइल की ख़बर मिल गई होगी, जिसे नागपुर ने झारखंड से लोक कल्याण मार्ग को निशाना बनाकर दागा है।