कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी की मेहनत छात्रों के मामले में आखिरकार कामयाब हो ही गई। वरुण गांधी पिछले कई दिनों से आरआरबी-एनटीपीसी (RRB-NTPC) के छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन चलने की मांग कर रहे थे, जिस पर अब रेल मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी है।

इस फैसले के बाद वरुण गांधी ने ट्वीट करके रेलमंत्री का धन्यवाद भी किया है। वरुण गांधी ने लिखा- “रेलवे द्वारा आरआरबी-एनटीपीसी के छात्रों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय स्वागतयोग्य है। केंद्रीय रेल मंत्री को लगातार पत्राचार से छात्र हित में अंततः सफलता मिली। दिए गए सुझाव पर सकारात्मक निर्णय लेने के लिए आपका सहृदय धन्यवाद, अश्विनी वैष्णव जी”।

दरअसल किसानों के बाद बीजेपी सांसद इन दिनों छात्रों से जुड़े हुए मामलों को उठाते देखे जा रहे हैं। बेरोजगारी और भर्ती को लेकर वो अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं। इस दौरान गांधी कई छात्रों को सीधे मदद भी कर चुके हैं। वरुण गांधी को जब पता चला कि आरआरबी-एनटीपीसी के एग्जाम के लिए छात्रों का काफी दूर-दूर तक जाना है और सही तरीके से ट्रेन की सुविधा नहीं है तो उन्होंने स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे को पत्र लिखा था।

इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद ने जवाब न मिलने पर दोबारा से भी पत्र लिखा, जिसके बाद अब रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। 15 जून को होने वाली इस परीक्षा के लिए कई मार्गों पर ये ट्रेनें चलेंगीं। पटना, आगरा कैंट, हावड़ा, समस्तीपुर जैसे रूटों से ये ट्रेनें चलेंगीं। इन ट्रेनों में स्लीपर और जनरल क्लास के कोच लगे होंगे।

बता दें कि किसान आंदोलन और कृषि कानून पर सरकार और पार्टी के रवैये से अलग पीलीभीत सांसद किसानों के साथ खड़े दिखे थे। इसके बाद बेरोजगारी और भर्ती प्रकिया को लेकर भी अपनी ही सरकार पर हमलावर रहे हैं। हाल के दिनों में बिहार में बीपीएसी पेपर लीक मामले में भी वरुण ने एनडीए सरकार से अधिकारियों को बर्खास्त करने और छात्रों को न्याय दिलाने के लिए सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा था।