इनकम टैक्‍स रिटर्न यानी आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारिख 31 दिसंबर है। इससे पहले आईटीआर भरना जरुरी है, अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपको पेनॉटी देनी पड़ेगी। इसी बीच में एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने एक अनूठी पेशकश शुरू की है जिसमें ग्रामीण स्तर के उद्यमियों को Royal Enfield Bullet जीतने का मौका मिल रहा है। ऑफर में हिस्सा लेने के लिए वीएलई को 31 दिसंबर, 2021 से पहले 1000 से ज्यादा का इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करना होगा।

कॉमन सर्विस सेंटर के ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक VLEs, 1 लाख रुपए तक कमीशन भी जीत सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, 4 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है। सरकार वित्त वर्ष 2011 के लिए आईटीआर फाइलिंग प्रक्रिया को तेज करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। विभाग ने कहा कि पिछले सात दिनों में 21 दिसंबर तक 46.77 लाख से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए। विभाग ने हाल ही में यह भी खुलासा किया कि अकेले 21 दिसंबर को 8.7 लाख रिटर्न दाखिल किए गए थे।

क्‍या होते हैं वीएलई
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत में सेवा केंद्रों की व्‍यवस्‍था करती है। CSC का उद्देश्य देश के हर नुक्कड़ पर इंटरनेट से संबंधित सेवाएं देना है। सीएससी अपने गांवों में कामकाज करने के लिए ग्राम स्तर के उद्यमियों (वीएलई) की नियुक्ति करते हैं।

यह भी पढ़ें: 50 रुपए का निवेश कर Post Office की इस स्‍कीम से पा सकते हैं 35 लाख रुपए तक; समझें कैसे

बढ़ सकती है डेडलाइन
आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2021 तक ITR फाइल करने की डेडलाइन है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह डेडलाइन आगे भी बढ़ सकती है। जिसकी वजह इस वित्‍ता वर्ष में उम्‍मीद से कम आईटीआर फाइल होना है। आयकर विभाग के मुताबिक 23 दिसंबर तक कुल 4,20,29,919 आईटीआर फाइल किए गए हैं। इनमें से 10,96,557 आईटीआर सिर्फ 23 दिसंबर को ही भरे गए है। ये आंकड़े पिछले साल की संख्‍या के कम है।