रोहिंग्या समुदाय के लोगों के भारत में अवैध रूप से शरण लेने और बसने को लेकर पिछले कई सालों से राजनीतिक विरोध हो रहा है। इसको लेकर कई बार हिंसा की घटनाएं भी हुई हैं। वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके आरोप लगाया है कि कुछ मौलवियों के मिलीभगत से हिंदू बहुल जम्मू में रोहिंग्या बसाए गए हैं। उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने उनको ट्रोल किया है। लोगों का कहना है कि दीपक का ट्वीट सरकार के प्रति उनके समर्थन काे प्रकट करता है और इससे उनकी पत्रकारीय निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं। दीपक ने अपने ट्वीट में लिखा, “रोहिंग्या मुस्लिमों को जानबूझ कर जम्मू के हिन्दू बहुल इलाकों में बसाया गया, मौलवियों, NGO, नेताओं की मिलीभगत से जम्मू में बसाए गए रोहिंग्या।”
सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट के आते ही कई लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। गांधी मुकेश अग्रवाल @Mukesh4INC नाम के एक यूजर ने लिखा, “वह हमेशा पाकिस्तान और मुस्लिम देशों की ही खबरें दिखाता है और बताता है।” इसी तरह विक्रम @Gobhiji3
नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “तो कव्वे तेरे आका की सरकार है 7 साल से क्या घास छिल रहे है,रोका क्यो नहीं, कश्मीर में भी तेरे आका के साथ वाली सरकार थी कुछ किया क्यो नहीं।” संपत शर्मा @SampatS18853775 नाम के एक यूजर ने एक वीडियो जारी कर लिखा, “सुनिये शांतिप्रिय रोहिंग्या शरणार्थियों को इनका कहना है कि अगर इनको भारत से निकाला तो हिन्दुओं और हिंदुस्तान को मिटा देंगे, नये क़िस्म के शरणार्थी हैं, इनको भारत में बसाने के लिये कौन-कौन लड़ रहा है, केजरी,प्रशांत ओवैसि कांग्रेस टुकड़े गैंग,अर्बन नक्सल”
रोहिंग्या मुस्लिमों को जानबूझ कर जम्मू के हिन्दू बहुल इलाकों में बसाया गया , मौलवियों, NGO, नेताओं की मिलीभगत से जम्मू में बसाए गए रोहिंग्या.
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) March 9, 2021
बुल्ला @Bulla687again नाम के एक यूजर ने लिखा, “हर घर से अब्दुल निकलेगा,कागज़ दिखा।” अनिल चतुर्वदी @anilpricha नाम के यूजर ने लिखा, “वैसे तुम तो पाकिस्तानी जासूस हो न चरसिया? सुना है पाकिस्तानी तुम्हें भारत में हिन्दू-मुस्लिम में वैमनस्य पैदा करने के लिए मासिक भत्ता देते हैं। इसीलिए तुम ये सब करते हो।”
छटलाल यादव @ChhatlalYadav ने लिखा, “हाँ भाई ….. दीपक चौरसिया जी किसानो की बात करो। रोहिंग्या, बांग्लादेशी, पाकिस्तानी मुसलमानो की बात मत करो । वो सब भारत में आकर बसे, क्योंकि इनके बाप मोहम्मद भारत में ही पैदा हुआ था।”
सौरभ सूर्यवंशी @saurabh221311 ने लिखा, “घुसपैठिया रोहिंग्या मुस्लिमों को चुन चुन कर भगाया जा रहा है, इन रोहिंग्या आतंकवादियों को कुछ राज्य बसाने का प्लान अभी भी कर रही है।” पंडित राजीव मौडगिल @MoudgilRajiv ने दीपक चौरसिया को जवाब देते हुए लिखा है कि, “कोई देश हित की भी बात कर लिया करो कभी,या सिर्फ चाटूकारीता ही करनी है जिंदगी भर। देश लगभग बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है,या तभी होश आएगा जब देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।”