महाराष्ट्र से कांग्रेस के लिए बेहद खराब खबर आई है। चुनाव नतीजों से यह साफ है कि कांग्रेस की अगुवाई वाला महा विकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) राज्य में बुरी हार का सामना कर रहा है जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति को चुनाव में बड़ी जीत मिल रही है। चुनाव नतीजों के बाद बीजेपी के खेमे में जहां जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के चेहरे पर जबरदस्त मायूसी है। महाराष्ट्र के् चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अब बड़ा बयान दिया है।
रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि हमें इस नतीजे से सबक सीखना होगा और महाराष्ट्र की जनता ने जो भी फैसला लिया है, हमें उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र की जनता के लिए और मेहनत करने की जरूरत है।
झारखंड के चुनाव नतीजे को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह राज्य की जनता को धन्यवाद और मुबारकबाद देते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी झारखंड के लोगों और झारखंड की सरकार को तंग ना करे। वाड्रा ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को परेशान ना किया जाए और जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को 5 साल तक चलने दिया जाए।
बता दें कि झारखंड के चुनाव नतीजों को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुवाई वाला इंडिया गठबंधन बहुमत के आंकड़े 41 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन इस आंकड़े से काफी पीछे है। ऐसे में इस राज्य में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस बार वायनाड सीट से चुनाव लड़ा है और वह वहां से बड़ी जीत दर्ज करने जा रही हैं। प्रियंका गांधी का यह पहला चुनाव है।