Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और उनकी मां मौरीन वाड्रा (Maureen Vadra) को गुरुवार (22 दिसंबर, 2022) को राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) से करार झटका लगा है। इस दौरान जब एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया तो वो भड़क गए।
रिपोर्टर रॉबर्ट वाड्रा से उनका पक्ष जानने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद रिपोर्टर ने मोबाइल से एक तस्वीर ली। इस पर वाड्रा आपा खो बैठे और कहा कि इन पर पुलिस केस करो।
बता दें, रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया कर्मी के प्रति ऐसा रवैया कोई पहली बार नहीं दिखाया है। इससे पहले नवंबर, साल 2014 में भी रॉबर्ट वाड्रा हरियाणा में विवादास्पद जमीन सौदे को लेकर पूछे गए एक सवाल पर रिपोर्टर पर भड़क गए थे।
रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों ने दी थी सफाई
उन्होंने रिपोर्टर से बदलसलूकी करते हुए माइक को जोर से झटक दिया था। इस पूरे मामले पर रॉबर्ट वाड्रा के करीबियों ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि वाड्रा ने न्यूज़ एजेंसी का माइक नहीं देखा था। उन्हें लगा कि निजी फोटोग्राफर ने सवाल पूछा है।
बीकानेर जमीन सौदा मामले में रॉबर्ट वाड्रा को झटका
वहीं बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद फरोख्त व मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ी याचिका को राजस्थान उच्च न्यायालय ने याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि, वाड्रा को हाई कोर्ट ने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है।
कथित बीकानेर भूमि घोटाले ईडी ने ईसीआईआर ((एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट) दर्ज की थी। जिसमें 275 बीघा जमीन की खरीद फरोख्त शामिल थी। आरोप के मुताबिक वाड्रा ने 72 लाख रुपये में जमीन खरीदने के बाद कई करोड़ रुपये में जमीन बेचकर 615% मुनाफा कमाया।
बता दें, रॉबर्ट और मौरीन वाड्रा से ईडी ने 2019 में मामले के संबंध में पूछताछ की थी। बाद में उन्हें कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। केंद्रीय एजेंसी ईडी ने राज्य पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर के आधार पर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।