कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ आज फिर जारी रही। ईडी ऑफिस में आज वाड्रा से पूछताछ करीब 2 घंटे तक चली। इससे पहले कल यानी मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने वाड्रा से करीब 6 घंटे पूछताछ की। वाड्रा से पूछताछ के दौरान उनकी पत्नी प्रियंका गांधी भी ईडी दफ्तर पहुंची थीं। इस दौरान वो घंटों वेटिंग रूम में इंतजार करती रहीं। ईडी दफ्तर के बाहर आने पर वाड्रा से प्रियंका मिली।

पूछताछ को लेकर वाड्रा ने कहा कि हम निशाने पर हैं, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। चाहें राहुल गांधी को संसद जाने से रोका जाए या मुझे ईडी के दफ्तर बुलाया जाए। हम हार्ड टारगेट है आसान सॉफ्ट टारगेट नहीं। हम निश्चित रूप से निशाने पर हैं।

हरियाणा जमीन मामले में हो रही पूछताछ

हरियाणा के शिकोपुर लैंड डील मामले में ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर वाड्रा ने कहा कि समय हमेशा बदलता है। आज हम झेल रहे है लेकिन समय बदलेगा तो हो सकता है उन्हें भी झेलना पड़ जाए। मुझे किसी से डर नहीं लगता। खट्टर जी द्वारा इस विषय पर मुझे दो बार क्लीन चिट दिया जा चुका है। फिर भी मुझे सात साल बाद उसी बात को लेकर सवाल किया जा रहा है। मैं पूरी मजबूती के साथ ईडी के सभी सवालों का जवाब दूंगा।

नेशनल हेराल्ड मामले में ED की चार्जशीट के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, BJP बोली- जमानत पर हैं सोनिया-राहुल

रॉबर्ट वाड्रा से ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही AICC कार्यालय पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं इससे पहले बीते मंगलवार को ईडी ने वाड्रा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। ये बयान PMLA के नियम के तहत बयान दर्ज किया गया था। वाड्रा ने कहा था कि ईडी की ये कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत है। मैं अल्पसंख्यकों की आवाज उठाता हूं इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मीडिया से वाड्रा ने कहा था कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।

दरअसल केंद्र की यूपीए की सरकार के दौरान वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को गुरुग्राम में 7.50 करोड़ की 3.53 एकड़ जमीन पर कॉलोनी विकसित करने के नाम पर दी गई थी। वहीं हरियाणा की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने इस जमीन में 2.70 एकड़ जमीन को कमर्शियल कॉलोनी के तौर पर विकसित करने के लिए वाड्रा की कंपनी को लाइसेंस दिया था। जिसको लेकर ईडी पूछताछ कर रही है।