भारत, पाकिस्तान समेत पूरे दक्षिण एशिया में सोमवार को जबर्दस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। नौबत यहां तक आ गई कि दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा तक रोकनी पड़ी। लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भागते देखे गए, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि बदहवासी के इस माहौल में बदमाशों ने 20 लाख की लूट का अंजाम दे दिया। यह घटना ग्रेटर नोएडा की है।
सोमवार दोपहर करीब पौने तीन बजे दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। डर के मारे लोग अपने दफ्तरों में सारा काम छोड़ बाहर की ओर भागे। ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके के सिंडिकेट बैंक में भी बैंक कर्मचारी काम छोड़ बाहर की ओर भाग गए। इसी का फायदा उठाते हुए दो बदमाश बैंक में घुसे और वहां से 20 लाख रुपये लूट ले गए।
Also Read: हिला भारत और पाकिस्तान, देखें भूकंप के VIDEOS और PHOTOS