सड़क परिवहन और मध्यम एंव लघु उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत को अब अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए 50 से 60 लाख करोड़ रुपए के निवेश की जरूरत होगी। गडकरी ने अपने विभाग की ओर से राजस्व इकट्ठा करने के तरीके भी बताए। उन्होंने कहा कि 5 साल में हमारा टोल इनकम 1 लाख करोड़ तक जाएगा। अब हम जल्द ही सड़कों के किनारे की जगहों को पेट्रोल पंप के लिए देंगे। इसमें जमीन हमारी होगी और और पेट्रोल पंप कंपनियों के होंगे। इससे हमारी आय बढ़ेगी। गडकरी ने कहा कि इसी तरह की और भी अमेनिटीज और लॉजिस्टिक सेवाएं भी शुरू करेंगे।
गडकरी ने कहा कि अब हम 22 ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बना रहे हैं। हम दिल्ली-मुंबई हाईवे बना रहे हैं। दिल्ली से अमृतसर-कटरा हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू हुआ है। मंत्री ने कहा कि अब हमारे हाईवे पिछड़े इलाकों से निकल रहे हैं, जिससे हमारा पैसा बच रहा है। इन रूट्स के जरिए हम मुंबई से दिल्ली 12 से 12.5 घंटे में पहुंच जाएंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली से अमृतसर सिर्फ 4 घंटे में ही पहुंचा देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अगले 3 साल में यह प्रोजेक्ट पूरा कर लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हाईवे के किनारे 12 से 14 औद्योगिक क्षेत्र बनाएंगे। लेदर इंडस्ट्री खड़ी करेंगे, जिससे एक ही क्लस्टर में सारी व्यवस्थाएं हो जाएंगी।
गडकरी ने कहा कि हमने 11 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं। अहम यह है कि हमारी देश की इकोनॉमी में पब्लिक-प्राइवेट और एफडीआई से हमें 50-60 लाख करोड़ का निवेश मिलता है, तो हमारी इकोनॉमी में लिक्विडिटी बढ़ेगी और डिमांड-सप्लाई बढ़ेगा, जिससे इकोनॉमी बेहतर होगी। गडकरी ने कहा कि मैं अगले दो साल में 15 लाख करोड़ रुपए के काम करने की कोशिश कर रहा हूं। यह कोई दावा नहीं है, लेकिन यह हमारा लक्ष्य है।