सड़क परिवहन मंत्रालय ने लोकसभा में बताया कि वर्ष 2024 में देश में सड़क हादसों में 1.77 लाख लोगों की मौत हुई। यह औसतन हर दिन 485 मौतें हैं। यह आंकड़ा 2023 की तुलना में 2.3 फीसद ज्यादा है, जब 1.73 लाख लोगों की जान गई थी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि फरवरी 2020 में सड़क सुरक्षा पर तीसरे वैश्विक मंत्री स्तरीय सम्मेलन में अपनाए गए ‘सड़क सुरक्षा पर स्टाकहोम घोषणापत्र’ में 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को 50 फीसद तक कम करने का एक नया वैश्विक लक्ष्य रखा गया है। गडकरी ने कहा कि राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 के दौरान देश में सभी श्रेणी की सड़कों पर दुर्घटना में मरने वालों की कुल संख्या 1,77,177 थी, जिसमें ईडीएआर पोर्टल से लिया गया पश्चिम बंगाल का आंकड़ा भी शामिल है।

साल 2023 में कितने हादसे की रिपोर्ट दी गई

उन्होंने बताया कि साल 2023 के दौरान देश में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस विभाग ने कुल 4,80,583 सड़क हादसों की रिपोर्ट दी है। इनमें 1,72,890 लोगों की जान गई और 4,62,825 लोग घायल हुए। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड रोड स्टेटिस्टिक्स 2024’ के अनुसार चीन में प्रति लाख आबादी पर सड़क दुर्घटनाओं में मौत की दर 4.3 फीसद और अमेरिका में 12.76 फीसद है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 11.89 फीसद है। गडकरी ने कहा कि सरकार ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे को हल करने के लिए 4ई मतलब एजुकेशन, इंजीनियरिंग, एनफोर्समेंट और इमरजेंसी केयर पर आधारित एक बहुआयामी रणनीति तैयार की है। देश में रोड सेफ्टी के लिए विभिन्न पहल की गई हैं।

ये भी पढ़ें: युवाओं को सबसे ज्यादा निगल रहे सड़क हादसे

मध्य प्रदेश के छतरपुर में हादसा

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक ट्रक और कार की भिड़ंत में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना छतरपुर से 35 किलोमीटर दूर सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलवार गांव के चौपरिया मंदिर के पास हुई। छतरपुर एएसपी आदित्य पाटले ने बताया कि रात के समय सतना से बड़ामलहरा जा रही एक सेंट्रो कार एक ट्रक से भिड़ गई, जिससे उसमें सवार सात में से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: क्या यह सिर्फ मानवीय लापरवाही है या सरकार की जीरो-पॉलिसी फेल हो चुकी है?