राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी आज हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने रालोद कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसी तरह से घेरा बनाकर अपने नेता जयंत चौधरी को बचाया। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मीडिया से बात कर रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि पुलिस का आरोप है कि आपकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की और पुलिस पर पथराव किया?

इसके जवाब में जयंत चौधरी ने कहा कि ‘पथराव किया! मैंने तो बहुत बड़े बम फेंके थे इन पर! अगर यूपी पुलिस की मानें तो पता नहीं क्या क्या बोल दे।’ जयंत चौधरी ने कहा कि पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा रही और हम पर लाठीचार्ज कर दिया। बता दें कि जयंत चौधरी और उनके समर्थक आज हाथरस पहुंचे थे। सिर्फ पांच लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिली थी लेकिन जब बैरिकेडिंग के पास से जयंत चौधरी गुजर रहे थे तभी पार्टी के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर जाने का प्रयास करने लगे। भीड़ को अनियंत्रित देख पुलिस वालों ने जमकर लाठियां भांजी। जिसमें पार्टी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए।


पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद जयंत चौधरी ने एक ट्वीट किया हैं। जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “अगर आपका लाठी चलाने का हक है, मेरा अपने लोगों के साथ खड़े होने का हक है! खूब लाठी चलाओ, हमारा निश्चय उतना ही मजबूत होगा! 8 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में मिलेंगे!”

वहीं रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि ‘प्रदेश की जनता ने भारी बहुमत की सरकार रोजगार और विकास की दृष्टि से बनायी थी लेकिन इस सरकार ने प्रदेश में अपराधों की बाढ़ ला दी है। हर जिले में मासूम बच्चियों, छात्राओं और महिलाओं के साथ अपहरण बलात्कार और हत्याओं की बाढ़ आ गई है।’