आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी के बारे में बड़ी बात कही है। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के 99.9 प्रतिशत वाले बयान पर उन्होंने कहा कि किसी चुनाव से पहले इस तरह के आंकड़े पेश करना अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस के 99.9 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से पार्टी अध्यक्ष बनें।

तिवारी ने कहा, ‘राहुल गांधी का एक राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर कभी झुकाव नहीं दिखा। वह जनता का विश्वास हासिल करने में कामयाब नहीं रहे। पार्टी के एक धड़ा उन्हें अध्यक्ष बनाना चाहता है, यह उन लोगों का आपना स्वार्थ है।”

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की बैठक होने जा रही है। पता नहीं उस बैठक का नतीजा क्या निकलेगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है, कोई इसका खेवनहार नहीं है। यह स्पष्ट हो चुका है कि राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है। जनता की बात तो छोड़ दीजिए, उनकी पार्टी के लोगों का ही भरोसा उन पर नहीं है इसलिए लोग कांग्रेस पार्टी से मुंह मोड़ रहे हैं।’

शिवानंद ने कहा, ‘खराब स्वास्थ्य के बावजूद सोनिया जी अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मुझे याद है सीताराम केसरी के जमाने में पार्टी किस तरह डूबती जा रही थी, वैसी हालत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी और पार्टी को सत्ता में पहुंचा दिया था हालांकि उनके विदेशी मूल को लेकर काफी बवाल हुआ था। भाजपा की बात छोड़ दीजिए, कांग्रेस पार्टी में भी उनके नेतृत्व को लेकर गंभीर संदेह व्यक्त किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘आज सोनिया जी के सामने एक यक्ष प्रश्न है-पार्टी या पुत्र या यूं कहिए कि पुत्र या लोकतंत्र। कांग्रेस पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। मैं नहीं जानता हूं कि मेरी बात उन तक पहुंचेगी या नहीं लेकिन देश के समक्ष जिस तरह का संकट मुझे दिखाई दे रहा है वही मुझे अपनी बात उनके सामने रखने के लिए मजबूर कर रहा है।’

कांग्रेस नया अध्यक्ष चुनने की तैयारी कर रही है। आज से सोनिया गांधी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने वाली हैं। मुलाकात और बैठकों का यह दौर अगले 10 दिन तक चलने वाला है। इससे पहले रणदीप सिंह ने कहा था कि पार्टी के 99.9 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष के रूप में वापसी करें। वहीं कुछ दिन पहले ही पार्टी कै कई असंतुष्ठ नेताओं ने संगठन में बदलाव की वकालत की थी। हालांकि अभी तक किसी औऱ का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने नहीं आया है। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। इसके बाद से सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के पद पर हैं।