राजस्‍थान के उपचुनावों में कांग्रेस की जबर्दस्‍त जीत ने विपक्षी दलों में नई जान फूंक दी है। पार्टी अध्‍यक्ष राहुल गांधी को लोग लगातार बधाई दे रहे हैं। इनमें जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव भी शामिल थे। उन्‍होंने ट्वीट कर राहुल को बधाई दी। उन्‍होंने लिखा, ‘राजस्‍थान आज (1 फरवरी) भाजपा मुक्‍त होने की ओर बढ़ गया। कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में शानदार जीत के लिए आप सभी को बधाई और धन्‍यवाद। काश, आज मीडिया उनके बेहतरीन नेतृत्‍व पर बहस करती! बीजेपी लाखों के अंतर से दो लोकसभा सीट हार गई। ये सामान्‍य बात है, है ना?’ तेजस्‍वी का ट्वीट सामने आते ही लोग उन पर तंज कसने लगे। लोग बोले पहले अपने पिता को तो मुक्‍त करा लीजिए। साथ ही ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर भी जवाब मांगने लगे। श्रीकांत ने ट्वीट किया, ‘अपने पिता को तो मुक्‍त करा लो यार।’ एक और व्‍यक्ति ने लिखा, ‘बिहार भी मुक्ति पा रहा है चारा चोरों से।’ राजेंद्र यादव ने ट्वीट किया, ‘बिहार की जनता 2019 और विधानसभा चुनावों में आपको जवाब देगी।’ सरकार ने लिखा, ‘फिलहाल तो बिहार ही राजद मुक्‍त है।’ कई लोगों ने ईवीएम को लेकर भी सवाल पूछे। राहुल मिश्रा ने लिखा, ‘अब आपको ईवीएम में खराबी नजर नहीं आ रही है…लगता है ईवीएम वालों से कांग्रेस की भी सेटिंग हो गई है।’ मुहम्‍मद मेराज आलम ने लिखा, ‘अभी मीडिया वाले बीजेपी के गुलाम हैं।’ शाहिद रजा वारसी ने ट्वीट किया, ‘सही बात है। अगर यही जीत भाजपा हासिल करती तो मीडिया भी उनके साथ जश्‍न मनाती।’ संतोष दुबे ने लिखा, ‘ये अच्‍छे दिन का परिणाम है जो राजस्‍थान से शुरू हो गया है। वर्ष 2019 तक पूरे देश में दिखाई देगा।’

अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने शानदार जीत अर्जित की। इसके अलावा मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी राजस्‍थान की विपक्षी पार्टी भाजपा को हराने में सफल रही। मालूम हो क‍ि राजस्‍थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा अगले साल लोकसभा चुनाव भी प्रस्‍तावित है। ऐसे में ये चुनाव परिणाम केंद्र और राज्‍य में सत्‍तारूढ़ भाजपा की चिंताएं बढ़ान वाली हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजस्‍थान की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। राजस्‍थान में कांग्रेस की जीत का श्रेय सचिन पायलट को दिया जा रहा है, जबकि भाजपा की हार के लिए खुद मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे को जिम्‍मेदार ठहराया जा रहा है। पश्चिम बंगाल उपचुनाव में भी भाजपा को सफलता नहीं मिली है। मालूम हो कि राजस्‍थान में भाजपा की हार पर संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ का विरोध करने वाली करणी सेना ने आतिशबाजी कर खुशी जताई। संगठन के नेताओं ने कहा कि भाजपा अगर अब भी नहीं चेती तो आगे भी ऐसा ही होगा।