Lalu Prasad Yadav On Caste Census: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस ने सोमवार को कहा कि जाति जनगणना लोगों के कल्याण के लिए सही है, लेकिन इसे चुनाव में राजनीतिक हथियार नहीं बनाया जाना चाहिए। इस बयान पर आज आरजेडी मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इन आरएसएस-बीजेपी वालों के कान पकड़, दंड बैठक करवा कर इनसे जाति जनगणना कराएंगे।

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम आरएसएस-बीजेपी को कान पकड़कर उठक-बैठक करवाएंगे और जाति जनगणना करवाएंगे। उनके पास क्या अधिकार है कि वे जाति जनगणना नहीं करवाएंगे। हम उन्हें इतना मजबूर करेंगे कि उन्हें यह करना ही पड़ेगा। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और गरीबों को एकता दिखाने का समय आ गया है।

तेजस्वी यादव बोले- हम जाति जनगणना कराने पर मजबूर करेंगे

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया था। उन्होंने एक्स पर कहा कि आरएसएस-भारतीय जनता पार्टी जातिगत जनगणना और आरक्षण का चाहे कितना भी विरोध कर लें लेकिन हम इनको देशभर में जातिगत जनगणना कराने एवं आरक्षण बढ़ाने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे। इनको हमारी मांगों के सामने घुटना टेकने ही पड़ेंगे। यह नब्बे का दौर नहीं कि मंडल कमीशन लागू होने पर ये आरक्षण के विरुद्ध कमंडल लेकर निकलेंगे। उस यात्रा में आडवाणी के सारथी रहे मौजूदा प्रधानमंत्री क्या अब जातिगत जनगणना और आरक्षण का सार्वजनिक विरोध करने की हिम्मत कर सकते है।

जातिगत जनगणना के पक्ष में RSS? यह आशंका जताते हुए कहा- कल्याणकारी योजनाओं के लिए हो इस्तेमाल

आरएसएस को जाति जनगणना पर कोई परेशानी नहीं

सोमवार को आरएसएस नेता सुनील आंबेकर ने इस तरफ इशारा किया कि संगठन को किसी भी खास जाति या समुदाय के बारे में जानकारी इकट्ठी करने में कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, इस जानकारी का इस्तेमाल केवल उनके विकास और कल्याण के लिए किया जाए। इसको राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।

इंडिया अलायंस के दल कर रहे मांग

इंडिया अलायंस की तमाम पार्टियों की तरफ से लगातार जातीय जनगणना कराने की बात की जा रही है। यहां तक कि एनडीए के साथी दलों ने भी जाति जनगणना को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है। नीतीश कुमार की जेडीयू और लोजपा (रामविलास) सरकार में शामिल हैं पर जाति जनगणना पर इंडिया अलायंस के दलों के समान ही चाहते हैं कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए।