ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लगाने वाली लड़की पर देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। लड़की के खिलाफ देशद्रोह के तहत मामला दर्ज होने पर मशहूर रेडियो जॉकी सायेमा ने एक ट्वीट के जरिए सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि क्या अगर वह ‘अमेरिका जिंदाबाद’ बोलेंगी तो उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो जाएगा? जो लोगों औक देशों आदि के लिए नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनपर मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’ सायेमा के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। यूजर्स ने धर्म बताकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अमूल्य ने जो कहा उसके बारे में कुछ भी देशद्रोही नहीं है लेकिन उनके पास लाखों लोगों के लिए इस आंदोलन को खराब करने का कोई अधिकार नहीं है जो पहले से ही काफी दबाव में हैं। मोदीजी की सरकार चाहती है कि सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन को पाकिस्तान समर्थक करार देकर विफल करना चाहती है। उसने ऐसा कर इसमें उनकी मदद की है।’

एक यूजर ने कहा ‘सायेमा एक मुस्लिम है, इन सबके दिल-दिमाग में पाकिस्तान रचा बसा होता है। किसी आतंकवादी या पाकिस्तान समर्थक पर कार्रवाई होने पर इनको मिर्ची लगना स्वाभाविक है।’

एक अन्य यूजर कहते हैं ‘अमेरिका में भारत के खिलाफ टेररिस्ट कैंप चल रहे हैं क्या? जो आप USA को pak से कंपेयर कर रही हैं कहने को तो rj लेकिन कॉमनसेंस जरा भी नहीं यही कारण है कि जिस pakistan के कारण हमारे देश के फौजियों पर आतंकवादी हमले हो रहे हैं उसको जिंदाबाद कहना भी ठीक लग रहा है।’

एक यूजर ने कहा ‘नहीं आप अपने वाला ही बोलिए… आप पर वहीं अच्छा लगता है।’

बता दें कि ओवैसी की रैली में मंच से नारेबाजी करने वाली लड़की पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए (देशद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।