फिल्म अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर ने लेखकों के साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटाने की कार्रवाई को ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया। खेर ने कहा, ‘‘मैं समझती हूं बुद्धिजीवी, जो अपने पुरस्कार लौटा रहे हैं, पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित हैं। यह बहुत ही स्पष्ट है। 1984 में ढेर सारे लोग मारे गये …..तकरीबन 3000 सिख। लेकिन उस समय किसी ने भी पुरस्कार नहीं लौटाया।’’

खेर ने कहा, ‘‘वे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस को लेकर चीत्कार रहे हैं। इसलिए वे स्पष्ट रूप से राजनीति से प्रेरित है। यह कितना स्पष्ट है आप जानते हैं।’’उन्होंने यह भी दावा किया कि जल्द ही ‘‘सच’’ सामने आ जाएगा।

किरण खेर दिल्ली क्राफ्ट परिषद द्वारा आयोजित एक साड़ी प्रदर्शनी का उद्घाटन करने यहां आयी थीं। बुधवार को किरण खेर के पति और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को शर्मिंदा करने के लिए लेखक ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि पहली बार भारत में इस तरह की घटना हुई है। दादरी में जो कुछ हुआ वैसी दुखद घटनायें भारत में होती रही हैं। ऐसा नहीं है मानो यह सिर्फ पिछले 18 महीने में ही हुआ है। इसलिए मैं पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित मानता हूं और उन्हें काफी जगह मिल रही है जो उन्हें काफी लंबे समय से नहीं मिल रही थी।’’