संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तान को अपने एक अरब डॉलर 12 मार्च तक लौटाने को कहा है। जिसके बाद पाकिस्तान सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसको लेकर न्यूज़ चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ के सो ‘पूछता है भारत’ में चर्चा हो रही थी। इस दौरान शो के एंकर अर्नब गोस्वामी पाकिस्तान पैनलिस्ट पर नाराज़ हो गए और उन्हें घर में घुसकर मारेंगे की धमकी दे डाली।

शो के दौरान अर्नब ने कहा “हम बहुत बड़े दिल के देश वाले हैं। हमारा दिल बहुत बड़ा है। भारतवर्ष है ये, हिंदुस्तान, इंडिया दुनिया का अगला सुपरपावर, 5 ट्रिलियन की इकॉनमी, दुनिया की सबसे बड़ी मिलिट्री फोर्स ये सब किसके पास है। हमारे पास है। छोटा का कंगाल देश हमें भी याद आता है। 1947 से पहले हमारे साथ थे अब कंगाल हैं।” अर्नब गोस्वामी पाकिस्तान पैनलिस्ट से कहा “मैं सिरियस टाइप का आदमी हूं मेरी बात सुनो। मैं बहुत रिसर्च के साथ बात बोलता हूं। मैं बहुत सोच समझ कर कहता हूं।”

अर्नब ने कहा “आप लोग सुधार जाओ, आप कहते हैं इंडिया, अमेरिका और रूस के साथ मिलकर पाकिस्तान को दबा रहा है। औपचारिक तौर पर कोई नहीं बोलेगा लेकिन मैं बोलता हूं, हा कर रहा है। हा हम और दूसरे बड़े देश मिलकर आपको आपके घुटने पर ली आए। पंगा लिया अपने भारत के साथ, मोदी सरकार से जो पंगा लेता है, उसे खत्म कर देते हैं हम लोग। आप समझ लो इंडिया के साथ पंगा लेने की औकाद नहीं है आपकी। देखो क्या हालत की है आपकी।”

अर्नब ने पाकिस्तानी पैनलिस्ट को धमकाते हुए कहा कि और पंगा लोगे क्या? एक ऑप्शन है आपके पास पांव पड़ो, घुटने पर आओ, मांफी मांगो और हाफ़िज़ सईद को वापस दो। फिर बात करेंगे नहीं तो और मरेंगे, घर पर घुसकर मरेंगे। आपको इकॉनमी को बर्बाद करेंगे।

अर्नब ने कहा “प्रधानमंत्री इमरान खान के हाथ पांव फूले हुए हैं। उनकी रातों की नींद उड़ गयी है। वो संयुक्त अरब अमीरात के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं कि मेरा कर्ज माफ कर दो। दोस्तों असल में UAE ने पाकिस्तान से एक अरब डॉलर लौटाने को कह दिया है। एक अरब डॉलर का मतलब है 15 हजार 720 करोड़ पाकिस्तानी रुपए। ये रकम स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान में जमा है, और आज ही इसकी लौटाने की आखिरी तारीख थी और पाकिस्तान ये पैसे अबतक लौटा नहीं पाया है।”

रिपब्लिक टीवी के पत्रकार ने कहा “पाकिस्तान खुद मान रहा है कि उसकी हालत ऐसी नहीं है कि वो ये पैसे वापस कर भी पाए, इसलिए पाकिस्तान के जितने भी सीनियर अधिकारी हैं वो लगातार यूएई से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, गुहार लगा रहे हैं कि उनके ये पैसे माफ कर दो पर यूएई उनकी एक नहीं सुन रहा है। हालत ऐसी है कि यूएई के अधिकारियों ने पाकिस्तान के अधिकारियों का फोन तक उठाना बंद कर दिया है। इससे इमरान खान बेचैन हो गए हैं।”