टीवी डिबेट्स में आए दिन तीखी बहस होती रहती है। कभी- कभी एंकर पैनलिस्ट में आए मेहमानों पर भड़क उठते हैं। इस घटनाओं के बिनाह पर साफ कहा जा सकता है कि टीवी चैनलों पर बहस दिन ब दिन अपनी विश्वसनियता खो रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक अंग्रेजी टीवी चैनल के पत्रकार मुस्लिम पैनलिस्ट पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं। टीवी पत्रकार आरफा खानुम शेरवानी ने यह वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा है कि यह जर्नलिज्म नहीं टेररिज्म है।
वीडियो में पत्रकार किसी सवाल पर एकदम से भड़क उठते हैं। वह कहते हैं कि आप चिल्लाइए मत सीधी तरह से बात कर रहा हूं। अच्छी तरह से बात कर रहा हूं। आवाज कम। इस पर मुस्लिम पैनलिस्ट कहता है कि मैं आपका छोटा भाई हूं। इस बात पर भी वह भड़क जाते हैं और कहते हैं आवाज कम ना मैं ना तुम्हारा छोटा भाई हूं ना बड़ा भाई हूं।
Dear @MumbaiPolice if you see this man outside, please take action on him.. only journalist are allowed to be on road for essential service.. but this man isn’t a journalist nor doing journalism https://t.co/o7ag8yyz1C
— sohit mishra (@sohitmishra99) April 2, 2020
India Coronavirus LIVE News Updates
सोहित मिश्रा नाम के एक शख्स ने मुंबई पुलिस से इस पत्रकार को गिरफ्तार करने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर आपको यह शख्स बाहर दिखे तो गिरफ्तार करिए। केवल पत्रकारों को और जरूरी सेवाओं वाले लोगों को ही बाहर निकलने की अनुमति है। यह शख्स ना पत्रकार है ना पत्रकारिता कर रहा है।