छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 जवानों की शहादत पर राजनीति शुरू हो गई है। जहां भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इस जवानों के बलिदान को जाया नहीं होने देगी, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर रोष जताया है। इस बीच देश के लोगों ने नक्सलियों का समर्थन करने वालों पर जमकर हमला बोला है। रिपब्लिक टीवी की डिबेट में भी सोमवार को यही नजारा रहा। यहां खिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एमएस बिट्टा ने नक्सलियों को आतंकी घोषित करने की मांग उठाते हुए कहा कि जो भारत माता की पीठ में छुरा घोंपता है, वह हिंदुस्तानी कभी नहीं हो सकता। उन्हे चुन चुन कर मारेंगे घर में घुस कर मारेंगे।
क्या बोले एमएस बिट्टा?: इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके एमएस बिट्टा ने सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर सरकार से जवाब मांगने वालों पर गुस्सा जताते हुए कहा कि भारत माता की पीठ में जो छूरा घोंपता है, वह भारतीय नहीं, वो पाकिस्तानी आतंकवादियों से ज्यादा खतरनाक हैं। एक ही बात कहनी है अपने देश के गद्दारों से, अपने घरों में छिपकर रहना। घर में घुस-घुसकर मारेंगे।
बिट्टा ने एक और पैनलिस्ट पर निशाना साधते हुए कहा, “ये घर में छिपे हुए गद्दार हैं। जब हमारे नौजवान जब बरसों से शहीद हो रहे थे। तब क्या हो रहा था जेएनयू में- घर-घर अफजल पैदा करेंगे। भारत माता तेरे टुकड़े करेंगे। यहीं जिंदा दफनाएंगे इनको। जवानों को शहीद करने वाला कभी हिंदुस्तानी नहीं हो सकता। अगर आप उनका समर्थन करते हैं, तो आप गद्दार हैं। आप इस मुल्क के साथ धोखा करते हैं।”
अर्नब ने भी साधा निशाना: उनके इस गुस्से में अर्नब गोस्वामी भी शामिल हुए। अर्नब ने कहा कि बहुत हो गया इनका। कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जो टफ एक्शन किया था। इन हर एक आतंकवादी को ठोंक-ठोंक के मारा था और इनके समर्थकों को भी छोड़ा नहीं जाएगा। आज जब हमारे जवानों के शहीद होने के इनके मुहं से उफ्फ तक नहीं निकली। ये गद्दार सारे। बेशर्म कहीं के।