अरनब गोस्वामी ने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान प्रड्यूसर शोएब चौधरी के साथ तीखी बहस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कल के प्रड्यूसर जो हंस रहे हैं इनका घमंड तोड़ना चाहिए। अरनब की इस टिप्पणी पर चौधरी भड़क गए और कहा हिम्मत है तो मेरा ऑडियो ऑन रखना।

दरअसल, बहस के दौरान अरनब ने कहा कि ड्रग्स के मामले में जिन अभिनेत्रियों के नाम सामने आएं हैं वो सीबीआई और एनसीबी को बेवकूफ बना रही हैं। वो अंग्रेजी में ड्रग्स का नाम लिखकर कह रही है हमने ऐसे लिखा। ये जनता को गंवार समझ रही हैं। इस दौरान उन्होंने शोएब चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा ये कल के प्रड्यूसर हंस रहे हैं।

(23वें मिनट से)
अभिनेता मुकेश खन्ना की डिबेट में एंट्री कराते हुए अरनब ने कहा कि मुकेश खन्ना जी इनका घमंड तोड़िए आप। मुकेश खन्ना बोलते इससे पहले शोएब चौधरी ने कहा अरनब हिम्मत है ना तो मेरा ऑडियो ऑन रखना। उनका इतना कहते ही मुकेश खन्ना ने कहा डिफेंस में बहुत बोल लिया अब मेरी बात सुनिए।

इससे  पहले शो के शुरुआत में अरनब गोस्वामी ने कहा देशवासियों बॉलीवुड की ड्रग्स मंडली की कुंडली आज खुल गई। ये गिरे हुए दम मारो दम गैंग। इसका कोई भी दाव आज चल नहीं पाया। हालांकि नशेड़ी गैंग की नायिकाओं ने सच छिपाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने आगे कहा कि ये गजेड़ी गैंग हमें गंवार समझते हैं। इसलिए ड्रग्स का धुंआ उड़ाने वाली मंडली ने कहा कि हमने ड्रग्स चैट तो किया लेकिन ड्रग्स नहीं लिया।