रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान पैनलिस्ट जब बजट को लेकर विरोध में चिल्लाने लगे तो एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा कि अब सवालों का जवाब बीजेपी के गौरव भाटिया देंगे। इस पर भी जब पैनलिस्ट नहीं रुके तो एंकर ने चिल्लाकर कहा कि ब्रेक लगाइए खुद पर। अब गौरव भाटिया बोलेंगे।
डिबेट में अपनी बात की शुरुआत करते हुए गौरव भाटिया ने कहा कि नई बंद होगी मंडी इसलिए बेचैन हैं सारे पाखंडी। विपक्ष वाले सभी पाखंडी हैं। इस बीच जब पैनलिस्ट बोलने लगे तो गौरव भाटिया ने कहा कि आप बोलने दीजिए मुझे। बजट को देखकर आपके दिल में आग लगी है। आग लगी है तो अरब सागर का पानी डाल लीजिए।
प्रवक्ता बोले कि हम लोग अपनी बारी में बोल सकते हैं। हम कोई चिड़ियाघर से नहीं आए हैं। कोविड के चलते स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई। वैक्सीन के लिए बजट आवंटित करना यही दिखाता है कि सरकार को नागरिकों की चिंता है।
भाटिया ने कहा कि गरीबों के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। हर गरीब को घर देने की बात बजट में की गई है ये बात विपक्ष को समझ नहीं आएगी क्योंकि अपने घरों में एसी चालू कर के रहते हैं इनको ये बात समझ नहीं आएगी।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि महिलाओं को गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। किसानों को आसानी से कर्ज मिल सके इसके लिए व्यवस्था की गई है। इस पर पैनलिस्ट झूठ झूठ चिल्लाने लगे। इस पर भाटिया ने कहा कि खेतों की बात मत कीजिए। खेत में जाने की जरूरत नहीं है। स्वच्छ भारत के तहत शौचालय बना दिए गए हैं।
प्रवक्ता पैनलिस्ट से ही पूछने लगे कि आपको पता है कि Fiscal Deficit कैसे कैलकुलेट होता है। किसान जब आत्महत्या कर रहा था। तब कांग्रेस को वीवीआईपी चॉपर में पैसा कमाना था।
बता दें कि सोमवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। सरकार और बीजेपी जहां बजट की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं वहीं विपक्ष सरकार पर देश को बेचना का आरोप लगा रहा है।