उत्‍तर प्रदेश के दादरी स्थित बिसाड़ा गांव में बीफ खाने की अफवाह को लेकर की गई अखलाक नाम के शख्‍स की हत्‍या के मामले की जांच को यूपी पुलिस जानबूझकर लटका रही है। खबर है कि अखलाक के घर से मीट का जो टुकड़ा बरामद किया गया था, वह बीफ था या मटन या कुछ और, यह सबसे सवाल इस पूरे प्रकरण में सबसे अहम था। बरामद टुकड़े को जांच के लिए मथुरा फॉरेंसिक लैब भेजा भी गया था, जिसकी रिपोर्ट दो महीने पहले ही तैयार हो गई थी। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नोएडा पुलिस का कोई नुमाइंदा दो महीने तक रिपोर्ट लेने के लिए गया ही नहीं।

फॉरेन लैब में कार्यरत रहे डॉक्‍टर राजेश दीक्षित ने बताया कि 31 अक्‍टूबर को रिटायर होने से पहले ही उन्‍होंने मीट के उस टुकड़े की जांच करके रिपोर्ट तैयार कर दी थी, लेकिन वह फाइल दो महीने तक ऑफिस में ही धूम खाती रही। इस रिपोर्ट के बारे में मथुरा लैब के चीफ वेटरनरी अफसर डॉक्‍टर एसके मलिक से जब पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ’24 दिसंबर तक मैं लेबोरेट्री का एडमिनिस्‍ट्रेशन देख रहा था, तब तक कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई थी। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।’ वहीं, लैब के नए ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर हरीश चंद सिंह जब इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘मैंने यहां 26 दिसंबर को ज्‍वॉइन किया है। मुझे रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हां, मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि मैंने ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं भेजी है।’

दूसरी ओर मीट के टुकड़े की जांच‍ रिपोर्ट के बारे में लैब से संपर्क नहीं किए जाने के बारे में जब नोएडा पुलिस के सर्किल ऑफिसर अनुराग सिंह से बात की गई तो उन्‍होंने कहा, ‘जहां तक हमारी जांच का सवाल है तो हमें कोर्ट में ट्रायल के दौरान रिपोर्ट की जरूरत नहीं है। हां, अगर रिपोर्ट तैयार है तो हम जिले के वेटरनरी ऑफिसर से कहेंगे कि वह लैब से संपर्क करके रिपोर्ट मंगवा लें और बाद में हम रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट कर देंगे।

आपको बता दें कि हाल ही में उत्‍तर प्रदेश सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मोहम्‍मद अखलाक के घर में फ्रिज में जो मांस रखा था वह बीफ नहीं, मटन था। दादरी के अखलाक की हत्‍या इस अफवाह के बाद कर दी गई थी कि उसने बछड़े का मांस खाया और घर में रखा। उसके बेटे को भी भीड़ ने बुरी तरह घायल कर दिया था। यह घटना 29 सितंबर की है। भीड़ ने अखलाक को उसके घर से घसीट कर इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने जो चार्जशीट दायर की है उसमें यह जिक्र है कि अखलाक के घर में मटन रखा था, बीफ नहीं। उत्‍तर प्रदेश वेटेरिनरी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के हवाले से ऐसा कहा गया है। यूपी पुलिस ने पिछले सप्‍ताह बुधवार को इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि अखलाक के घर से एक रॉड, पांड लाठियां, खून से लथपथ कपड़े, जूते और एक मीट का टुकड़ा बरामद किया गया है।

Read Also:

जिस अखलाक को बीफ खाने के आरोप में मार डाला गया, उसके घर से मिले सैंपल मटन के निकले

‘हादसा नहीं, सोची-समझी योजना का नतीजा था दादरी कांड’

दादरी घटना से देश की छवि पर दाग: अरुण जेटली

दादरी कांड: बिसहड़ा गांव में मिला युवक का शव, इलाक़े में फैला तनाव