अपने पहले संसदीय क्षेत्र अमेठी में पहुंचे राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। राहुल ने कहा कि उन्हें गंगा स्नान करते काशी में सबने देखा। ये भी देखा कि कैसे योगी आदित्यनाथ को हटा दिया और राजनाथ सिंह को बाहर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र जी छोटे थे तो मगरमच्छ से लड़ गए थे। फिर हंसते हुए बोले कि उन्हें पानी में हाथ मारते देख मुझे लगा कि उन्हें तैरना नहीं आता।
राहुल ने कहा कि मोदी जी कभी गंगा स्नान करेंगे, कभी केदारनाथ जाएंगे। लेकिन आज लद्दाख में चीन की सेना हिंदुस्तान के अंदर बैठी है और चीन की सेना ने हजार किलोमीटर, दिल्ली जितनी बड़ी जमीन हिंदुस्तान से छीनकर अपनी बना ली। प्रधानमंत्री ने इस बारे में न कुछ कहा और न कुछ किया। एक बैठक में जब उनसे पूछा गया कि हिंदुस्तान की जमीन चीन ने ली है, तब उन्होंने कहा कि कोई जमीन किसी ने नहीं ली। थोड़ी देर बाद रक्षा मंत्रालय कहता है कि चीन ने हमारी जमीन ली है। सच्चाई कोई छुपा नहीं सकता है।
देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि हिन्दू सच्चाई की राह पर चलते हैं जबकि हिन्दुत्ववादी सत्ता छीनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी में बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने पदयात्रा शुरू करने से पहले कहा कि कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदुस्तान में आज लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच है।
#WATCH | For the first time I saw just one person taking bath in Ganga, removed Yogi Ji, sidelined Rajnath Singh….Remember when Narendra ji was young he fought with a crocodile, I thought he didn't know swimming…struggling with his hands…:Congress' Rahul Gandhi in Amethi pic.twitter.com/Cmw4te4RX5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 18, 2021
स्मृति ईरानी के हाथों 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से हारने के बाद क्षेत्र में राहुल गांधी की सक्रियता कम हो गई थी लेकिन उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर शनिवार को वह फिर से यहां आए और पदयात्रा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और कहा कि लखनऊ जाना है बैठक करनी है। मैंने बहन से कहा कि लखनऊ जाने से पहले मैं घर में अपने परिवार से बात करना चाहता हूं। आप मेरी बात सुनने आए, इसके लिए सबका दिल से धन्यवाद।
राहुल ने कहा कि मैं 2004 में राजनीति में आया और पहला चुनाव यहीं से लड़ा। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया। मैंने आपसे काम करना सीखा, आपने मुझे रास्ता दिखाया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज की हालत आपको दिख रही है। देश के सामने दो सबसे बड़े सवाल हैं… बेरोजगारी और महंगाई, लेकिन इन सवालों का जवाब न मुख्यमंत्री देते हैं और न हीं प्रधानमंत्री। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार और महंगाई पर जनता को जवाब नहीं दे रहे हैं, इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना हम ही जवाब दे दें।