देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी इसी महीने दादा बने हैं। इस महीने उनके बेटे आकाश अंबानी और बहु श्लोका अंबानी को बेटे की खुशी मिली है। ये जानकारी अंबानी परिवार ने एक बयान जारी कर दी। अब परिवार ने अंबानी परिवार के नए सदस्य का नाम भी बता दिया है। एक बयान में अंबानी परिवार ने कहा कि आकाश और श्लोका ने अपने बेटे का नाम पृथ्वी आकाश अंबानी रखा है।

बता दें कि मुकेश अंबानी के बेटे का नाम आकाश है इस वजह से भी उन्होंने अपने पोते का नाम पृथ्वी रखा है। आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई।

इससे पहले जब मुकेश अंबानी दादा बने थे तो उनकी और उनके पोते की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। जिसमें वे अपने पोते को गोद में उठाए हुए थे। उस तस्वीर को परिमल नथवानी ने ट्वीट किया था और लिखा था, “बच्चे के जन्म के लिए श्लोका और आकाश अंबानी को बधाई। मैं नए सदस्य के आगमन पर मुकेशभाई, नीता भाभी और संपूर्ण अंबानी परिवार को भी बधाई देता हूं …”। यही नहीं उस दिन अंबानी परिवार के आवास यानी एंटिला को नीले रंग में रौशन भी किया गया था।

बता दें कि आकाश और श्लोका की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी। जिसमें देश और विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं। पिछले साल आकाश ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के Jio वर्ल्ड सेंटर में रसेल मेहता और मोना मेहता की बेटी श्लोका से शादी की थी।

भव्य शादी समारोह में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री टोनी ब्लेयर, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भी मेगा इवेंट में शामिल हुए। जून 2018 में जोड़े की सगाई हुई थी।

बता दें कि अंबानी और मेहता परिवार एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं और यहां तक कि आकाश और श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़े भी हैं। मालूम हो कि मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं। उनके बच्चों के नाम आकाश, ईशा और अनंत हैं।