Rekha Government: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के मोहल्ला क्लीनिक की अस्थाई व्यवस्था के उलट बीजेपी की रेखा सरकार ने आरोग्य मंदिर में इलाज के टिकाऊ इंतजाम किए जाएंगे। इसके लिए डाक्टर अस्पताल से नहीं लिए जाएंगे न ही उनको मरीजों की संख्या के आधार पर दैनिक वेतन भोगी बनाया जाएगा। बल्कि नेशलन रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) के डाक्टरों के वेतनमान के आधार पर इसके लिए डाक्टरों की अलग से भर्ती की जाएगी। हालांकि भर्ती अनुबंध पर होगी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने एक कार्यक्रम के इतर जनसत्ता़ से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसी तरह 70 साल के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड के लिए कहीं जाने या भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी सरकार आन लाइन व आफलाइन दोनों तरह से उनको घर बैठे कार्ड मुहैया कराएगी। बुजुर्गों को 28 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना का कार्ड दिया जाएगा।

पंकज सिंह ने बताया कि आरोग्य मंदिर की तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण मे 80 केंद्र तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही किराए की इमारत में नाले या कूड़े के ढेर पर बनाए गए सभी मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए जाएंगे। और सभी आरोग्य मंदिर अपनी इमारत में खोले जाएंगे। जहां जांच व इलाज के उम्दा व टिकाऊ इंतजाम किए जाएंगे। डाक्टर अस्पताल से नहीं लिए जाएंगे, बल्कि एनएचआरएम के डाक्टरों के वेतनमान पर इसके लिए डाक्टरों की अलग से भर्ती की जाएगी।

‘देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार…’, BJP सांसद निशिकांत दुबे ने CJI संजीव खन्ना को भी घेरा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 28 अप्रैल से आयुष्मान भारत योजना का कार्ड दिया जाएगा। मंत्री ने कहा है कि इसके लिए आन लाइन आवेदन करने के लिए मंत्रालय का पोर्टल 25 अप्रैल से काम करने लगेगा और आफ लाइन आवेदन के लिए पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाकर बुजुर्गो से आवेदन पत्र भरवाएंगे व उनको घर पर ही कार्ड पहुंचा देगें।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को कहीं भटकने या घर से निकलने की भी जरूरत नहीं पडे़गी। उन्होंने यह भी कहा कि अभी तो नहीं, लेकिन साढ़े तीन लाख कार्ड बनाने की कवायद में अगर जरूरत पड़ी तभी अस्पतालों में कार्ड बनाने की सेवा शुरू होगी। फिलहाल कार्यकर्ता व पोर्टल के माध्यम से ही आवेदन होगा।

यह भी पढ़ें-

चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर करना और फिर ED की पूछताछ… आखिर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस क्यों है चुप?

सीलमपुर कुणाल हत्याकांड: कोर्ट ने ‘लेडी डॉन’ को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

(जनसत्ता के लिए प्रतिभा शुक्ला की रिपोर्ट)